OnePlus के सबसे सस्ते फोन की बिक्री शुरू, मिल रही 1,500 रुपये की बंपर छूट
स्मार्टफोन कंपनी OnePlus का सबसे सस्ता मोबाइल फोन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है. शानदार फीचर्स वाला यह स्मार्टफोन बीते 17 फरवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था. इसकी खरीद पर अभी 1,500 रुपये की छूट भी मिल रही है.
नई दिल्लीः स्मार्टफोन कंपनी OnePlus का सबसे सस्ता मोबाइल फोन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है. शानदार फीचर्स वाला यह स्मार्टफोन बीते 17 फरवरी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था. वनप्लस ने 22 फरवरी को OnePlus Nord CE 2 5G की सेल्स ओपन कर दीं.
जानिए OnePlus Nord CE 2 5G की कीमत
यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च किए गए OnePlus Nord CE 5G का अपग्रेडेड वर्जन है. OnePlus Nord CE 2 5G की कीमत की बात करें तो 6 जीबी और 128 जीबी वैरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत 23,999 रुपये है. वहीं, 8 जीबी और 128 जीबी वैरिएंट वाले स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में कीमत 24,999 रुपये है.
1,500 रुपये की मिल रही छूट
अगर आपके पास ICICI बैंक का कार्ड है तो उससे पेमेंट करने पर इस स्मार्टफोन पर 1,500 रुपये की छूट मिलेगी. वहीं, स्मार्टफोन की खरीद पर 3 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. हालांकि, यह ऑफर 28 फरवरी तक उपलब्ध रहेगा. यह स्मार्टफोन अमेजन पर उपलब्ध है. इसमें बहामा ब्लू और ग्रे मिरर कलर वेरिएंट मौजूद हैं.
स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का है सेल्फी कैमरा
OnePlus Nord CE 2 5G के कैमरे की बात करें तो इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. इसका प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर f/1.7 और पिक्सल साइज 0.7 माइक्रोमीटर है. इसका दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है. तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है. फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
फोन में है 4500 mAh की दमदार बैटरी
OnePlus Nord CE 2 5G में 4500 mAh की दमदार बैटरी है. इसके साथ 65W SuperVOOC का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. इस स्मार्टफोन में टाइप सी पोर्ट है और इसका वजन 173 ग्राम है.
स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi fi 6, NFC, A-GPS, ब्लूटूड 5.2 और 3.5 mm का हेडफोन जैक है.
स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.43 इंच की 1080*2400 फुल एचडी प्लस फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा. स्मार्टफोन में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11 दिया गया है. स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है.
स्मार्टफोन में डिस्प्ले के साथ sRGB और P3 कलर गोमट का सपोर्ट है. डिस्प्ले के साथ HDR10+ का भी सर्टिफिकेशन मिला है.
यह भी पढ़िएः Best Mileage Bikes: 60 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिल रहीं ये बाइक्स, फीचर्स हैं शानदार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.