नई दिल्लीः Best Mileage Bike Under Rs 60,000: भारतीय बाजार में किफायती और अच्छे माइलेज वाली बाइकें काफी पसंद की जाती हैं. मिडिल और लोअर मिडिल क्लास इस तरह की बाइकों को खरीदने में अधिक दिलचस्पी दिखाता है. यहां हम आपको 60 हजार रुपये से कम कीमत की बेहतरीन बाइक्स के बारे में बता रहे हैं. इनका माइलेज भी शानदार है.
1 लीटर में 75 किमी चलती है TVS Sport
TVS Sport अपने अच्छे फीचर्स के लिए मशहूर है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 57,967 रुपये से 63,176 रुपये तक है. इस बाइक में 99.7 सीसी का इंजन दिया गया है. जो 7.8 पीएस ताकत और 7.5 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. बाइक का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 75 किलोमीटर तक चल सकती है. बाइक का पिछला हिस्सा ट्विन शॉक अबजॉर्बर्स और अगला हिस्सा टेलिस्कोपिक फोर्क्स के साथ आता है.
52 हजार रुपये है Hero HF Deluxe की शुरुआती कीमत
Hero HF Deluxe की एक्सशोरूम कीमत 52,040 रुपये से 62,903 रुपये तक है. यह बाइक 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसके साथ 97.2 सीसी इंजन मिला है जो 8.36 पीएस ताकत और 8.05 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. Hero HF Deluxe एक लीटर पेट्रोल में 82.9 किमी तक चलती है. इसमें इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम, 5-स्पोक अलॉय व्हील्स और हेडलाइट ऑन जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
60 हजार से कम कीमत में अच्छी बाइक में शुमार है Bajaj CT 100
Bajaj CT 100 की एक्सशोरूम कीमत 52,510 रुपये से 60,941 रुपये तक है. यह बाइक 60 हजार रुपये से कम कीमत वाली अच्छी बाइक में शामिल है. इस बाइक में इलेक्ट्रिक स्टार्ट है. इस बाइक को 1 लीटर पेट्रोल में 90 किमी तक चलाया जा सकता है. इसके साथ 102 सीसी का इंजन दिया गया है.
1 लीटर पेट्रोल में 90 किमी चलती है Bajaj Platina 100
Bajaj Platina 100 की एक्सशोरूम कीमत 52,861 रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 63,541 रुपये तक जाती है. ये बाइक एक लीटर पेट्रोल में 90 किलोमीटर तक चलती है. इस बाइक में किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट दोनों है. इसमें 102 सीसी का इंजन दिया गया है. ये बाइक 2005 में लॉन्च हुई थी. इस बाइक की अब तक 5 लाख यूनिट बिक चुकी हैं.
यह भी पढ़िए: Apple जल्द लांच कर सकता है नया हेडसेट, 15 कैमरा मॉड्यूल सहित होंगे कई शानदार फीचर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.