ONGC Recruitment 2022: ओएनजीसी में कई पदों पर निकली भर्ती, 12 अक्टूबर तक करें अप्लाई
ONGC Recruitment 2022: ओएनजीसी भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 12 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली. ONGC Recruitment 2022 तेल और प्राकृतिक गैस निगम, ओएनजीसी ने गेट 2022 के माध्यम से 817 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है. उम्मीदवार 12 अक्टूबर 2022 तक आवेदन जमा करा सकेंगे. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ओएनजीसी भर्ती 2022: वैकेंसी की डिटेल
यह भर्ती अभियान E1 स्तर पर इंजीनियरिंग और भू-विज्ञान विषयों में स्नातक प्रशिक्षुओं के 871 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए उम्मीदवारों के पास गेट- 2022 स्कोर होना चाहिए.
ओएनजीसी भर्ती 2022: आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है, जबकि एसटी / एससी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं.
ओएनजीसी भर्ती 2022: आवेदन कैसे करें
- आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाएं.
- होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.
- इसके बाद भर्ती से संबंधित लिंक को खोलें.
- खुद को रजिस्टर करें और आवेदन पत्र भरें.
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- फार्म सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़िए- AIIMS Recruitment 2022: एम्स में नर्स समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवश्यक योग्यता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.