AIIMS Recruitment 2022: एम्स में नर्स समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवश्यक योग्यता

AIIMS Recruitment 2022: इस भर्ती के तहत नर्स और लाइब्रेरियन समेत कुल 6 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 2 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर आवेदन कर सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 22, 2022, 04:17 PM IST
  • 2 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई
  • 34,612 रुपये तक मिलेगा वेतन
AIIMS Recruitment 2022: एम्स में नर्स समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आवश्यक योग्यता

नई दिल्ली. AIIMS Recruitment 2022 ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड (बीईसीआईएल) ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गुवाहाटी के लिए वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के तहत नर्स और लाइब्रेरियन समेत कुल 6 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 2 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों पर होगी भर्ती
रेडियोलॉजिकल सेफ्टी ऑफिसर (मेडिकल फिजिसिस्ट): 1 पद
लाइब्रेरियन ग्रेड- III: 1 पद
स्टाफ नर्स: 4 पद

मेडिकल फिजिसिस्ट
रेडियोलॉजिकल सेफ्टी ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मेडिकल फिजिक्स में एमएससी की डिग्री होनी चाहिए. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को 34,612 रुपये वेतन दिया जाएगा.

लाइब्रेरियन
लाइब्रेरियन के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएससी डिग्री, स्नातक डिग्री या लाइब्रेरी साइंस में डिग्री होना आवश्यक है. उम्मीदवारों की उम्र 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए. चयनितों को 33,481 रुपये वेतन मिलेगा.

स्टाफ नर्स
स्टाफ नर्स पदों के लिए सहायक नर्स मिडवाइफरी (एएनएम) या जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/अस्पताल में 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए. इनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच मांगी गई है. चयनितों को हर महीने 19,308 रुपये वेतन मिलेगा.

यह भी पढ़िए- SBI PO Recruitment 2022: एसबीआई में पीओ के 1673 पदों पर भर्ती, आज से करें आवेदन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़