नई दिल्ली: Paytm ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. अगर आप Paytm ग्राहक है, तो आपके पास मौका है 50 करोड़ तक का Cashback जीतने का. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिजिटल भुगतान फर्म पेटीएम ने शुक्रवार को कहा कि डिजिटल इंडिया के छह साल पूरे होने के अवसर पर कंपनी उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए कैशबैक कार्यक्रम शुरू करेगी, जिसके लिए 50 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं.


हर ट्रांजेक्शन पर मिलेगा कैशबैक


Paytm ने डिजिटल इंडिया के छह साल पूरे होने के मौके पर अपने ग्राहकों को कैशबैक जीतने का खास ऑफर देने जा रही है. पेटीएम ने एक बयान में कहा कि पेशकश के तहत वह भारत में व्यापारियों और उपभोक्ताओं को पेटीएम ऐप के जरिए किए गए प्रत्येक ट्रांजेक्शन के लिए कैशबैक देगी.


इन जिलों में शुरू होगा अभिया


Paytm ने यह भी कहा है कि वह इस अभियान को देश के कई जिलों में शुरू करेगा. Paytm यह कार्यक्रम कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सहित कई अन्य जिलों में चलाया जाएगा.


Paytm ने अपन बयान में यह भी कहा है कि वह यह ऑफर देश के लगभग 200 जिलों में शुरू करेगी. 


यह भी पढ़िए: PM Kisan FPO Yojana: हर किसान पा सकता है 15 लाख रुपये, जानिए कैसे उठाएं इस स्कीम का लाभ


पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा इस मौके पर कहा, "भारत ने अपने डिजिटल इंडिया मिशन में महत्वपूर्ण प्रगति की है, जो सभी को तकनीकी प्रगति के साथ सशक्त बनाता है. यह मिशन देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था में योगदान करने के लिए शुरू किया गया है. पेटीएम के इस कैशबैक ऑफर के जरिए हम कंपनी से जुड़े शीर्ष व्यापारियों को पहचानने का प्रयास करेंगे, जो भारत के विकास के केंद्र में हैं. इन शीर्ष व्यापारियों ने डिजिटल इंडिया की पहल को सफल बनाया है." 


कैशबैक के अलावा गिफ्ट पाने का भी होगा मौका


दिवाली से पहले पेटीएम ऐप के जरिए सबसे ज्यादा लेनदेन करने वाले व्यापारियों को कैशबैक के अलावा मुफ्त साउंडबॉक्स और आईओटी डिवाइस भी दिए जाएंगे.


1 जुलाई, 2015 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  डिजिटल इंडिया की शुरुआत की थी. डिजिटल इंडिया पहल का उद्देश्य भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदलना है.


यह भी पढ़िए: SBI Bharti 2021: एसबीआई जूनियर एसोसिएट एग्जाम का कॉल लेटर जारी, जानिए कैसे करें डाउनलोड


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.