बुढ़ापे में हर महीने मिलेगी 5 हजार की पेंशन, जमा करने होंगे केवल 210 रुपये
अटल पेंशन योजना की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. शुरुआत में यह योजना असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू की गई थी. उसके बाद इस योजना को 18 से 40 वर्ष के हर भारतीय नागरिक के लिए खोल दिया गया.
नई दिल्ली: बुढ़ापे के समय पेंशन ही जीवन का सबसे बड़ा सहारा होती है. सरकारी कर्मचारियों को फिर भी पेंशन का सहारा मिलता है लेकिन असंगठित क्षेत्र के लोगों को इस तरह की किसी भी सुविधा का फायदा नहीं मिलता है. अगर आप भी बुढ़ापे में पेंशन का सहारा लेना चाहते हैं तो आप केंद्र सरकार की योजना अटल पेंशन योजना का लाभ ले सकते हैं.
क्या है ये अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. शुरुआत में यह योजना असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू की गई थी. उसके बाद इस योजना को 18 से 40 वर्ष के हर भारतीय नागरिक के लिए खोल दिया गया. लेकिन अक्टूबर, 2022 के बाद से इस योजना में अब इनकम टैक्स पेयर एनरोल नहीं कर सकते हैं.
इस योजना के तहत 60 साल की उम्र के बाद पेंशन मिलना शुरू होती है. इसमें आपको कम से कम 1,000 रुपये, 2,000 रुपये, 3,000 रुपये, 4,000 रुपये और मैक्सिमम 5,000 रुपये की मासिक पेंशन मिल सकती है. इस योजना में आपका निवेश बिलकुल सुरक्षित है. इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपके पास सेविंग्स अकाउंट,आधार नंबर और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए.
क्या है इस योजना के फायदे
इस शानदार योजना में आप जितनी जल्दी निवेश करेंगे आपको उतना ज़्यादा फायदा मिलेगा. कोई व्यक्ति अगर 18 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ता है और 60 साल की उम्र के बाद 5000 रुपये महीने पेंशन के रूप में पाना चाहता है, तो उससे सिर्फ 210 रुपये प्रति महीने जमा करने होंगे.
इसमें अगर आप 4000 रुपये मासिक पेंशन पाना चाहते हैं तो हर महीने 168 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, आप 3000 रुपये मासिक पेंशन के लिए 126 रुपये मासिक निवेश कर सकते हैं. ऐसे ही आप 2000 रुपये मासिक पेंशन के लिए 84 रुपये और 1000 रुपए मासिक पेंशन के लिए 42 रुपये निवेश कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: होम लोन लेने का है प्लान, तो ये बैंक दे रहा सस्ता कर्ज, नहीं लगेगी प्रोसेसिंग फीस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.