नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन के शुरू होने से पहले आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सकती है. दरअसल बात ये ही कि मौजूदा समय में क्रूड ऑयल यानी कच्चे तेल के दाम काफी नीचे चले गए हैं. ऐसे में कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें चल रही हैं कि बेहद जल्द पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती देखने को मिल सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रूड ऑयल के दाम में बंपर गिरावट


इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल में जारी बिकवाली से भारत को काफी राहत मिलने की उम्मीद है. ऐसे में इस साल त्योहारों के समय पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है. ऐसी उम्मीदें भी हैं कि पेट्रोल-डीजल के भाव 2 से 3 रुपए प्रति लीटर कम हो सकते हैं. फिलहास ब्रेंट क्रूड 92 डॉलर प्रति बैरल के भी नीचे कारोबार कर रहा है. आज दूसरे दिन की गिरावट में क्रूड करीब 5 फीसदी तक टूट गया है. 


फेस्टिव सीजन में घटेंगे पेट्रोल के दाम


कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट का असर भारत पर भी देखने को मिल सकता है. कम भाव पर मिलने वाले कच्चे तेल से पेट्रोल और डीजल की कीमतें 2 से 3 रुपए प्रति लीटर तक घट सकती है. ऐसे में बढ़ती महंगाई से भी राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है. 


इस वजह से गिर रहे हैं कच्चे तेल के दाम


कच्चे तेल में जारी गिरावट की वजह चीन में कोविड लॉकडाउन और ब्याज दरों में बढ़ोतरी से मंदी की आशंका है. चुंकि चीन दुनिया के सबसे बड़े क्रूड इंपोर्टर में से एक है, लेकिन लॉकडाउन से डिमांड पर असर पड़ेगा. इससे इंपोर्ट घट सकता है. इसी तरह दुनियाभर की सेंट्रल बैंकों द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी से भी खपत पर असर पड़ने की आशंका है, क्योंकि दरें बढ़ने से ग्लोबल मंदी की आशंका जताई जा रही है. 


अभी और गिरेंगे कच्चे तेल के दाम


जी बिज हिंदी के साथ बात चीत में मेहता इक्विटीस के राहुल कलंत्री के मुताबिक कच्चे तेल में आगे भी गिरावट जारी रहेगी. चीन में नए कोविड लॉकडाउन से क्रूड की डिमांड पर असर पड़ेगा. साथ ही मजबूत डॉलर से भी कच्चे तेल पर दबाव बने रहने की आशंका है. 


यह भी पढ़ें: Gold Price 7 Sep: 9000 रुपये लुढ़के सोने के दाम, बाजार में इतना सस्ता बिक रहा गोल्ड


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.