Petrol Diesel Prices: आम आदमी को राहत देने की तैयारी में मोदी सरकार, जानिए क्या है खुशखबरी
एक तरफ मोदी सरकार (Modi Government) पहले से किसानों के आंदोलन से जूझ रही है और दूसरी तरफ महंगा होता डीजल भी उसकी समस्या बन गया है.
नई दिल्ली: पूरे देश में लोग पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के बढ़ते दामों से लोग परेशान हैं. लगातार पेट्रोल महंगा (Hike of Petrol price) हो रहा है जिससे आम आदमी को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
दूसरी तरफ डीजल भी लगातार महंगा हो रहा है इसका सीधा असर किसानों की आय पर पड़ता है. एक तरफ मोदी सरकार (Modi Government) पहले से किसानों के आंदोलन से जूझ रही है और दूसरी तरफ महंगा होता डीजल भी उसकी समस्या बन गया है.
एक्साइज ड्यूटी घटाने की तैयारी में मोदी सरकार
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol-Diesel price) ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है. मोदी (Modi) सरकार भी जनता के इस दर्द को समझ रही है.
क्लिक करें- Farmers Protest: Delhi Police ने दी ट्रैक्टर रैली निकालने की अनुमति, पूरा Update
खबर है कि मोदी सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर एक्साइज ड्यूटी (Excise duty) घटाने पर विचार कर रही है. अगर ऐसा हुआ तो ये महंगाई से कराह रही जनता के लिए बड़ी राहत होगी.
दिल्ली में 85 के पार पेट्रोल और 75 के पार डीजल
आपको बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल 85 रुपये और डीजल 75 रुपये लीटर के पार पहुंच गया है. मुंबई में तो हालात और भी खराब हैं जहां पेट्रोल 92 रुपये लीटर बिक रहा है तो डीजल भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. इस बीच मोदी सरकार एक्साइज ड्यूटी घटाने की सोच रही है. पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय इस बात की सिफारिश पहले ही कर चुका है. माना जा रहा है कि जल्द ही एक्साइज ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया जा सकता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.