Farmers Protest: Delhi Police ने दी ट्रैक्टर रैली निकालने की अनुमति, पूरा Update

किसान संगठन 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने पर आमादा हैं. उनकी मांग मानते हुए दिल्ली पुलिस ने किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालने की अनुमति दे दी है. आंदोलन (Farmers Protest) में शामिल एक संदिग्ध को पकड़ा गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 23, 2021, 08:32 PM IST
  • अपनी जिद पर अड़े किसान
  • दिल्ली पुलिस ने किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालने की अनुमति दी
  • पकड़ा गया संदिग्ध
Farmers Protest: Delhi Police ने दी ट्रैक्टर रैली निकालने की अनुमति, पूरा Update

नई दिल्ली: कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में किसान दिल्ली की सड़कों पर अड़े हैं. देश अपना गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) मनाने की तैयारी कर रहा है. दिल्ली पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रही है ताकि राजपथ (Rajpath) पर होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो. इस बीच किसान संगठन 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने पर आमादा हैं. बता दें कि  दिल्ली पुलिस ने किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालने की अनुमति दे दी है. दूसरी तरफ सिंघु बॉर्डर से किसान आंदोलन (Farmers Protest) में शामिल एक संदिग्ध को पकड़ा गया है.

अपनी जिद पर अड़े किसान

किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच बातचीत बेनतीजा रहने के बाद अब सभी की नजरें 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड पर टिक गई हैं. दोनों ही पक्ष इस परेड को लेकर खास तैयारी में जुटे हैं. सरकार चाहती है कि किसी तरह ट्रैक्टर परेड टल जाए. दूसरी तरफ, किसान संगठन हैं जो दिल्ली के भीतर इस परेड को निकालने की जिद पर अड़े हैं. हालांकि दिल्ली पुलिस कोई बीच का रास्ता निकालने का प्रयास कर रही है.

क्लिक करें- Lalu's Health Update: लालू की तबीयत खराब, दिल्ली एम्स में भर्ती कराने की अनुमति मिली

दिल्ली की बाहरी सीमा पर बैठे किसानों ने शनिवार को ट्रैक्टर परेड की जबरदस्त तैयारी शुरू की है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से हजारों की संख्या में ट्रैक्टर दिल्ली की सीमाओं पर पहुंचने लगे हैं. हरियाणा के बहादुरगढ़ में प्रवेश मार्ग पर बैठे किसानों के पास सुबह सवा सौ ट्रैक्टर पहुंच चुके थे.

पकड़ा गया संदिग्ध

आपको बता दें कि किसान आंदोलन से एक संदिग्ध पकड़ा गया है. हरियाणा के कुंडली बॉर्डर से शुक्रवार को पकड़ा गया युवक सोनीपत के ही न्यू जीवन नगर का रहने वाला है.  युवक से अपराध जांच शाखा की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं अब आरोपी युवक का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें युवक कह रहा है कि किसानों के दबाव में ही उसने पत्रकारों से बातचीत की थी.

किसान आंदोलन में शामिल चार किसानों की हत्या की बात कहने वाला संदिग्ध शख्स योगेश एक बार फिर अपने बयान से पलट गया है. उसका कहना है कि उसने किसान आंदोलन में प्रदर्शन कर रहे लोगों के दबाव में हत्या की बात कही थी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़