PM Kisan Yojana: अब तक क्यों नहीं जारी हुई पीएम किसान सम्मान निधि, ऐसे चेक करें 12वीं किस्त का स्टेटस
PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. किसानों को 12वीं किस्त के तहत मिलने वाली 2 हजार रुपये की पीएम किसान सम्मान निधि जारी होने में देरी क्यों हो रही है, इसे लेकर अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
नई दिल्लीः PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है. किसानों को 12वीं किस्त के तहत मिलने वाली 2 हजार रुपये की पीएम किसान सम्मान निधि जारी होने में देरी क्यों हो रही है, इसे लेकर अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, बताया जा रहा है कि इस महीने किसी भी दिन 10 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि जारी हो जाएगी.
भूलेखों का हो रहा है सत्यापन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूलेखों के सत्यापन की वजह से इस किस्त जारी होने में देरी हो रही है. कई राज्यों में भूलेखों का सत्यापन किया जा रहा है. काफी संख्या में पीएम किसान योजना का बेजा तरीके से लाभ उठा रहे लोग अयोग्य साबित हो रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में 21 लाख लोगों को नोटिस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 21 लाख लोगों को अयोग्य पाया गया है. इन सबसे अब तक सभी किस्तों की राशि वसूलने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है. सिर्फ रजिस्टर्ड किसानों के खाते में पैसा भेजा जाएगा. आप भी पता कर सकते हैं कि आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि आएगी या नहीं. इसके लिए लाभार्थी सूची चेक करें.
ऐसे चेक करें लाभार्थी सूची और किस्त का स्टेटस
सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं. यहां पर Farmer Corner के नीचे Beneficiary List का विकल्प दिखेगा. इस पर क्लिक करें. इसके बाद नया पेज खुलेगा. उसमें अपने राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का नाम चुनें.
यहां पूछी जा रहीं सभी जानकारियां भरें और Get Report पर क्लिक करें. इसके बाद पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की सूची खुल जाएगी. इसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़िएः व्हाट्सएप के क्लोन ऐप से रहें अलर्ट, यूं कर रहा भारतीयों की जासूसी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.