PM Kisan Yojana: सरकार ने पीएम किसान पोर्टल में किया बदलाव, अब सेकेंडों में दूर होगी किसानों की सबसे बड़ी समस्या
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान योजना के पीएम किसान पोर्टल पर नई सुविधा शुरू हुई है. गुरुवार को पोर्टल पर फेस अथॉन्टिफिकेशन की सुविधा शुरू की गई है. इससे पंजीकृत किसान वन टाइम पासवर्ड या फिंगर प्रिंट की जगह सिर्फ चेहरे से ईकेवाईसी कर सकेंगे. यानी अब पीएम किसान ईकेवाईसी करना बेहद आसान हो गया है.
नई दिल्लीः PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान योजना के पीएम किसान पोर्टल पर नई सुविधा शुरू हुई है. गुरुवार को पोर्टल पर फेस अथॉन्टिकेशन की सुविधा शुरू की गई है. इससे पंजीकृत किसान वन टाइम पासवर्ड या फिंगर प्रिंट की जगह सिर्फ चेहरे से ईकेवाईसी कर सकेंगे. यानी अब पीएम किसान ईकेवाईसी करना बेहद आसान हो गया है.
अब सिर्फ चेहरे से ईकेवाईसी हो जाएगी
अभी तक पीएम किसान खाते की ईकेवाईसी ऑफलाइन कराने पर सीएससी सेंटर जाना होता है जबकि ऑनलाइन ईकेवाईसी करवाने के लिए पीएम किसान पोर्टल पर जाना पड़ता है. इसके बाद वन टाइम पासवर्ड के जरिए ईकेवाईसी करवाई जाती है. लेकिन अब सिर्फ चेहरे से ईकेवाईसी हो जाएगी.
पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध होगा फीचर
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पीएम किसान ऐप पर यह पोर्टल लॉन्च किया. अतिरिक्त सचिव प्रमोद कुमार मेहरदा ने बताया कि इस साल 21 मई को पीएम किसान मोबाइल ऐप में फेस अथॉन्टिकेशन फीचर का पायलट टेस्ट हुआ. तब से 3 लाख किसानों का ईकेवाईसी इसके जरिए सफलतापूर्वक किया गया.
उन्होंने बताया कि फेस अथॉन्टिकेशन फीचर आधार नंबर वाले व्यक्ति के आईरिस डेटा इस्तेमाल करता है. आधार आईरिस डेट यूआईडीएआई के पास उपलब्ध था. उनसे फेस अथॉन्टिफिकेशन फीचर देने का अनुरोध किया गया था.
ईकेवाईसी करवाते समय इस तरह की दिक्कतें आ रही थी
अब तक पीएम किसान ईकेवाईसी करवाते समय उंगलियों के निशान मिलने में दिक्कत होने पर या मोबाइल नंबर पास में मौजूद न होने पर समस्याएं आती थी. खासकर ऐसी समस्याएं बुजुर्ग किसानों के साथ आती थी. अब चेहरे से ईकेवाईसी होने पर इस तरह की दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा.
कब आएगी पीएम किसान की 14वीं किस्त
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. किसानों को साल में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तें दी जाती हैं. अभी तक किसानों को 13 किस्तें मिल चुकी हैं. अब उन्हें ही 14वीं किस्त का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महीने के अंत तक किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त भेजी जा सकती है.
यह भी पढ़िएः Monsoon Rain: मानसून को लेकर IMD ने दी खुशखबरी, बताया- कहां-कहां होगी भारी बारिश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.