PM Kisan Yojana: हो गया तारीख का ऐलान! इस दिन खाते में क्रेडिट होगी 13वीं किस्त
PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के तहत हर साल किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है. यह राशि किसानों के खाते में 2,000 रुपये की तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है. हर चार माह के अंतराल के बाद पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त किसानों के खाते में क्रेडिट होती है.
नई दिल्ली: PM Kisan Yojana के तहत रजिस्टर्ड किसानों के लिए बेहद अच्छी खबर है. देशभर में किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त क्रेडिट होने के बाद अब 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसानों के खाते में जल्द ही यह 13वीं किस्त ट्रांसफर की जा सकती है. हालांकि इसे लेकर अभी आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.
देशभर में किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है, इसमें से ही एक है पीएम किसान योजना. इस योजना से देश के 11 करोड़ से भी अधिक किसानों को जोड़ा जा चुका है.
योजना को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?
हाल ही में पीएम मोदी ने इस योजना को लेकर ट्वीट किया और कहा, 'हमारे किसान भाई-बहनों पर देश को गर्व है. ये जितना सशक्त होंगे, नया भारत भी उतना ही समृद्ध होगा. मुझे खुशी है कि पीएम किसान सम्मान निधि और कृषि से जुड़ी अन्य योजनाएं देश के करोड़ों किसानों को नई ताकत दे रही हैं.’
इस दिन खाते में क्रेडिट होगी 13वीं किस्त
पीएम किसान योजना के तहत हर साल किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है. यह राशि किसानों के खाते में 2,000 रुपये की तीन किस्तों में ट्रांसफर की जाती है. हर चार माह के अंतराल के बाद पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त किसानों के खाते में क्रेडिट होती है.
इस योजना के तहत पहली किस्त साल के 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच और दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच खाते में ट्रांसफर की जाती है. इस लिहाज से दिसंबर माह की शुरुआत में ही किसानों के खाते में 13वीं किस्त की राशि ट्रांसफर की जा सकती है.
इन किसानों के खाते में नहीं आएगी 13वीं किस्त
हाल ही में, केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के सभी लाभार्थियों के लिए अपने पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया है. सरकार ने पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी कराने के लिए आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2022 तय की थी.
जिन किसानों ने इस तय आखिरी समय सीमा के भीतर अपने पीएम किसान खाते की ई-केवाईसी नहीं कराई है, उनकी 13वीं किस्त के पैसे अटक सकते हैं.
यह भी पढ़िए: WhatsApp ने जारी किया ये नया फीचर, अब ग्रुप चैट में देख सकेंगे मेंबर का ये डेटा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.