PM Kisan Yojana: किसानों के पास खाते में 4,000 रुपये पाने का आखिरी मौका, जानिए क्या है स्कीम
PM Kisan Yojana के तहत अगर किसान 30 जून से पहले रेगिस्तर्तिओन कराते हैं, तो वे इस योजना की एक साथ दो किस्तें यानी 4,000 रुपये का लाभ उठा सकते हैं.
नई दिल्ली: देश के किसानों के लिए यह बड़ी खबर है. PM Kisan Yojana के तहत रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसानों के पास एक साथ दो किस्तें पाने का यह सुनहरा मौका है.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने साल 2018 में देश के किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए PM Kisan Yojana की शुरुआत की थी.
अभी तक 9.5 करोड़ से अधिक किसानों को इस योजना के तहत लाभ पहुंचाया जा चुका है.
अभी कुछ दिनों पहले ही इस योजना की आठवीं किस्त जरी कर दी गई है. इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के खाते अब तक 16,000 रुपये भेजे जा चुके हैं.
इन किसानों को मिल सकते हैं 4,000 रुपये
अभी भी देश में बहुत से ऐसे किसान हैं, जिन्होंने PM kisan Yojana के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. ऐसे किसानों के पास मौका है कि वे 30 जून से पहले योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराकर एक साथ दो किस्तों का लाभ उठा सकते हैं.
अगर कोई किसान 30 जून से पहले इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराता है, तो उसे इस योजना की दो किस्तों का लाभ मिल सकता है.
यह भी पढ़िए: PM Awas Yojana: अब तक खाते में नहीं आया सब्सिडी का पैसा, ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेटस
जानिए कैसे खाते में आएंगे 4,000 रुपये
PM Kisan Yojana के तहत अगर कोई किसान 30 जून से पहले रजिस्ट्रेशन कराता है, तो उसे जुलाई में इस योजना की पहली किस्त के रूप में 2,000 रुपये मिल जाएंगे.
हाल ही में, PM Kisan Yojana की आठवीं किस्त जारी कर दी गई है. इस योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों के खाते अप्रैल से जुलाई के बीच आठवीं किस्त जारी की गई है.
इस तरह नए किसानों को जुलाई माह में पहली किस्त मिल जाएगी. इसके बाद अगस्त माह में योजना की नौवीं किस्त जारी होने वाली है. इस तरह नए रजिस्टर्ड किसानों को डबल फायदा मिलेगा.
अपात्र किसानों पर होगी कार्रवाई
देश में कई किसान ऐसे हैं, जो PM Kisan Yojana की शर्तों को पूरा नहीं करते हैं, लेकिन वे इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. सरकार ऐसे किसानों पर कार्रवाई करने जा रही है.
कई किसान ऐसे हैं, जिन्होंने बीते महीनों में आयकर भरा है. ऐसे किसानों को जल्द ही इस योजना से बहार किया जाएगा.
यह भी पढ़िए: CBSE ने रिजल्ट टैबुलेशन पोर्टल किया लांच, स्कूलों की परिणाम के आकलन में करेगा मदद
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.