PM Kisan Yojana: किस्त नहीं आई, तो यहां करें Complaint
केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने PM Kisan Yojana की सातवीं किस्त जारी कर दी है. अब तक बड़ी संख्या में किसानों को इस योजना से जोड़ा जा चुका है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए फरवरी, 2019 में देश में PM Kisan Yojana की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. किसानों को यह रकम साल में 2,000 रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है. अभी कुछ दिनों पहले ही PM Kisan Yojana की सातवीं किस्त जारी कर दी गई है.
किसान सम्मान निधि योजना किस्त का Status जानने के लिए क्या करें
अभी तक बहुत से किसानों के खातों (Accounts) में सातवीं किस्त पहुंच चुकी है, लेकिन कुछ किसानों के खातों में सातवीं किस्त के पैसे नहीं पहुंचे हैं. ऐसे किसान ऑनलाइन अपनी किस्त का Status जान सकते हैं. जानें कैसे:
किसान सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट ओपन करें.
इस वेबसाइट में 'Farmers Corner' के ऑप्शन पर क्लिक करें.
इस सेक्शन में जाकर आप लाभार्थी सूची (Beneficiary Status) पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको अपने क्षेत्र से जुड़ी जानकारी जैसे- राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम इस सेक्शन में भरना होगा.
इसके बाद 'Get Report' के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी.
इस लिस्ट में आप अपनी किस्त के Status को देख सकते हैं.
यह भी पढ़िए: UPSC Exam Update: अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगा एक और मौका
सूची में नाम न होने पर कहां करें शिकायत (PM Kisaan Yojana Help Line Number List)
Farmers Corner में आपके क्षेत्र की लिस्ट में यदि आपका नाम नहीं है, तो आप अपनी शिकायत 'कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय' द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर के साथ ही आप अपनी शिकायत ई-मेल के जरिए भी मंत्रालय के पास दर्ज करा सकते हैं.
PM Kisan Helpline No.: 18001155266
PM Kisan Helpline No.:155261
PM Kisan Helpline Landline No.: 011-23381092, 23382401
PM Kisan Helpline No.: 011-24300606
PM Kisan Helpline No.: 0120-6025109
E-mail ID: pmkisan-ict@gov.in
किसान सम्मान निधि बढ़ा सकती है सरकार
अभी किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है. कई किसानों ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि साल में दी जाने वाली 6,000 रुपये की आर्थिक मदद खेती के लिए पर्याप्त नहीं है. इस अनुरोध को ध्यान में रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही PM Kisan Yojana के तहत दी जाने वाली किसान सम्मान निधि की राशि 6,000 से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर सकती है.
यह भी पढ़िए:Parakram Diwas: नेताजी सुभाष चंद्र बोस और पीएम मोदी में क्या समानता है
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.