पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने SO के पदों पर जारी की वेकेंसी
सरकारी बैंक में जॉब करने की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर आवेदन जारी किया है. जॉब से जुड़ी पूरी खबर के लिए नीचे पढ़ें.
नई दिल्ली: अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा अवसर है. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर आवेदन जारी किया है. अगर आप भी इस जॉब में रूचि रखते हैं और जॉब से जुड़ी योग्यता को पूरी करते हैं तो 6 अक्टूबर 2020 तक इस पद के लिए अप्लाई करने का मौका है.
पद का नाम
बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर वेकेंसी जारी की है.
कुल खाली पदों की संख्या
बैंक ने कुल 535 पदों पर आवेदन जारी किया है.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री, एमबीए, सीए, लॉ ग्रेजुएशन, बीई-बीटेक, डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए. पदों के मुताबिक अलग-अलग योग्ताएं हैं.
पे स्केल
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 42,020 से 51,490/- रुपये तक सैलेरी का भुगतान किया जाएगा.
आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 25 साल व न्यूनतम आयु 37 साल निर्धारित की गई है.
शिक्षकों के पदों पर मिजोरम सरकार ने जारी की वेकेंसी, लिंक पर क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग व OBC कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपये देने होंगे वहीं SC/ST/PWBD कैटेगरी के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 175 रुपये रुपये जमा करने होंगे.
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 8 सितंबर 2020
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 6 अक्टूबर 2020
चयनित प्रक्रिया
कैंडिडेट का सलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें अप्लाई
पीएनबी में इस पद के लिए कैंडिडेट को ऑनलाइन अप्लाई करना है. कैंडिडेट इसरे लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.pnbindia.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना है. कते हैं.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234