Post Office: यह स्कीम हर महीने देगी 9250 रुपये, सिर्फ एक बार करें निवेश
Post office scheme: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम अकाउंट पर मौजूदा ब्याज दर 7.4 फीसदी सालाना है. इसमें सिंगल अकाउंट के जरिए 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट के जरिए अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम अकाउंट सरकार समर्थित छोटी बचत योजना है, जहां गारंटीड रिटर्न मिलता है.
Monthly Income Scheme: पैसों की जरूरत किसे नहीं होती. थोड़े बहुत पैसे के लिए लोग जी-तोड़ मेहनत करते हैं. लेकिन रुकिए, आपके लिए एक खुशखबरी है. अब आप कम से कम मेहनत करके आसानी से हर महीने पैसे कमा सकते हैं. आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम स्मॉल सेविंग्स स्कीम मंथली इनकम स्कीम (POMIS) के जरिए पैसे कमा सकते हैं. आकर्षक ब्याज दरों के साथ पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम एक सुरक्षित निवेश विकल्प है जो किसी के लिए भी नियमित आय का जरिया बन सकता है.
ब्याज दर 7.4 फीसदी सालाना
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम अकाउंट पर मौजूदा ब्याज दर 7.4 फीसदी सालाना है. इसमें सिंगल अकाउंट के जरिए 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट के जरिए अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम अकाउंट सरकार समर्थित छोटी बचत योजना है, जहां गारंटीड रिटर्न मिलता है. अगर पोस्ट ऑफिस की कोई योजना है तो उसमें 100 फीसदी सुरक्षा की गारंटी मिलती है. इसमें सिंगल अकाउंट के साथ-साथ जीवनसाथी के साथ जॉइंट अकाउंट खोलने की भी सुविधा है.
कौन खाता खोल सकता है?
1. वयस्क के नाम पर एकल खाता.
2. संयुक्त खाता (Maximum 3 Adults) (Joint A or Joint B).
3. नाबालिग के नाम पर उसका अभिभावक खाता खोल सकता है.
4. यदि 10 वर्ष का नाबालिग है तो निवेश करें.
POMIS में जमा के नियम
1. इस खाते को खोलने के लिए कम से कम 1000 रुपये का निवेश करना होगा, जिसके बाद इसे 1000 रुपये के गुणकों में जमा किया जा सकता है.
2. एकल खाते में अधिकतम 9 लाख रुपये और संयुक्त खाते में अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं.
3. संयुक्त खाते में प्रत्येक धारक का निवेश में बराबर हिस्सा होता है.
इस स्कीम में ब्याज कैसे जोड़ा जाता है?
इस छोटी बचत योजना पर 7.4 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. इसमें जमा पैसे पर जो भी सालाना ब्याज लगता है, उसे 12 हिस्सों में बांट दिया जाता है और यह हर महीने आपके खाते में आएगा. अगर आप मासिक पैसा नहीं निकालते हैं तो यह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में रहेगा और इस पैसे को मूलधन के साथ जोड़कर आपको आगे ब्याज मिलेगा. इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 साल की है, लेकिन 5 साल के बाद इसे नई ब्याज दर के हिसाब से बढ़ाया जा सकता है.
हर महीने कितना पैसा आएगा
ब्याज दर: 7.4% प्रति वर्ष
संयुक्त खाते से अधिकतम निवेश: 15 लाख रुपये
वार्षिक ब्याज: 1,11,000 रुपये
मासिक ब्याज: 9250 रुपये
अगर एकल खाता है तो
ब्याज दर: 7.4% प्रति वर्ष
संयुक्त खाते से अधिकतम निवेश: 9 लाख रुपये
वार्षिक ब्याज: 66,600 रुपये
मासिक ब्याज: 5550 रुपये
ये भी पढ़ें- Ayushman Bharat health insurance: आपकी उम्र भी 70 प्लस है तो फ्री कराएं इलाज, बस इस कार्ड को कर लें डाउनलोड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.