नई दिल्ली: Post Office Small Saving Scheme: क्या आप भी चाहते हैं कि आपका पैसा दोगुना हो जाए वो भी बिना किसी रिस्क के. क्योंकि आज के दौर में कहीं पैसा लगाते हुए सबसे बड़ा डर विश्वसनीयता को लेकर होता है. लेकिन आज हम आपको ऐसी सेविंग स्कीम के बारे में बताएंगे जिससे आपका पैसा एक निश्चित समय में दोगुना हो जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्ट ऑफिस में करें निवेश
अगर आप जीरो रिस्क वाला निवेश चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम्स (Post Office Savings Scheme) में बेहतर विकल्प है. अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम बढ़िया है. 


क्या है यह स्कीम
किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra Scheme) भारत सरकार की एक वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है, जिसके तहत एक तय अवधि में आपका पैसा दोगुना हो जाता है. किसान विकास पत्र देश के सभी डाकघरों और बड़े बैंकों में मौजूद है. इसका मेच्योरिटी पीरियड अभी 124 महीने है. इसमें कमसे कम 1000 रुपए का निवेश करना होता है. इसके तहत अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है. किसान विकास पत्र (KVP) में सर्टिफिकेट के रूप में निवेश होता है. 1000 रुपए, 5000 रुपए, 10,000 रुपए और 50,000 रुपए तक के सर्टिफिकेट हैं, जिन्हें खरीदा जा सकता है.गौरतलब है कि पोस्ट ऑफिस स्कीम्स पर सरकारी गारंटी मिलती है, ऐसे में इसमें रिस्क बिल्कुल नहीं है.


ये भी पढ़ेंः Gold Price: सोने के दाम में आई भारी गिरावट, बीते एक हफ्ते से लगातार गिर रही कीमत


इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत 
हालांकि, इस स्कीम के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जिसमें से पैन कार्ड सबसे जरूरी है. साथ ही पहचान पत्र के तौर पर आधार भी देना होता है. अगर आप इसमें 10 लाख या इससे ज्यादा निवेश करते हैं तो आपको इनकम प्रूफ भी जमा करना होगा, जैसे ITR, सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट.


इस स्कीम की क्या है खासियत 
इस स्कीम पर गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है, इस पर बाजार के उतार चढ़ाव का कोई असर नहीं होता है. इसलिए ये निवेश बेहद सुरक्षित है. साथ ही इसमें अवधि खत्म होने के बाद आपको पूरी रकम मिल जाती है. इस पर मिलने वाला रिटर्न पूरी तरह से टैक्सेबल है. मैच्योरिटी के बाद निकासी पर कोई टैक्स नहीं लगता है.इसमें 1000, 5000, 10000, 50000 के मूल्य वर्ग (Denominations) में निवेश किया जा सकता है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.