GK Trending Quiz: सामान्य ज्ञान (General Knowledge, GK) में विज्ञान, भारत, करंट अफेयर्स, विश्व, कंप्यूटर, पुरस्कार, साहित्य, सामाजिक अध्ययन आदि से संबंधित सभी GK प्रश्न शामिल हैं. यह क्विज युवा छात्रों की बुद्धि को बेहतर बनाने और उनके कौशल को निखारने में भी मदद करेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस क्विज को पढ़ने और हल करने से छात्र भीड़ में अलग नजर आएंगे. यानी उनके पास ज्यादा ज्ञान होगा तो वे अधिक प्रमुखता से हर सवाल का जवाब दे सकेंगे. आजकल दुनिया में अत्यधिक प्रतिस्पर्धी हो गई है, इसलिए शिक्षा से परे सीखना भी एक महत्वपूर्ण चीज है.


सवाल 1- 1933 में सत्ता में आई हिटलर पार्टी को कहा जाता है?
जवाब 1- 'नाजी दल' हिटलर पार्टी का नाम था.


सवाल 2- गोल्फ खिलाड़ी विजय सिंह किस देश के हैं?
जवाब 2- विजय सिंह फिजी से आते हैं.


सवाल 3- प्रथम अफगान युद्ध कब हुआ?
जवाब 3- 1839 में प्रथम अफगान युद्ध हुआ.


सवाल 4- प्रथम चीन युद्ध किसके बीच लड़ा गया था?
जवाब 4- चीन और ब्रिटेन के बीच लड़ा गया था.


सवाल 5- हमारे राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई और उसकी लंबाई का अनुपात क्या है?
जवाब 5- हमारे राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई और उसकी लंबाई का अनुपात 2:3 है.


सवाल 6- मुकेश अंबानी का जन्म किस देश में हुआ था?
जवाब 6- मुकेश अंबानी का जन्म भारत में नहीं, यमन में हुआ था.


सवाल 7- किसने घोषणा की कि उसका अंतिम लक्ष्य 'हर आंख से आंसू मिटाना' है?
जवाब 7- जवाहर लाल नेहरू


सवाल 8- हवा की नमी पर निर्भर करती है?
जवाब 8- तापमान, जगह, मौसम


ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं Mukesh Ambani की एक मिनट की कमाई?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.