Quiz: यूरिक एसिड बढ़ जाए तो क्या खाना चाहिए?
General Knowledge Quiz: GK छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करता है और आजीवन सीखने की नींव रखता है. अच्छा सामान्य ज्ञान हमें भीड़ से अलग खड़ा करता है.
General Knowledge Quiz: सामान्य ज्ञान (GK) छात्रों के लिए ही नहीं बल्कि सभी को उनके आसपास की रोजमर्रा की चीजों के बारे में समझ को व्यापक बनाता है. जनरल नॉलेज कौशल को बढ़ावा देती है और जिज्ञासा भी जगाती है. यह आत्मविश्वास बढ़ाकर निर्णय लेने में सुधार करके बच्चों के समग्र विकास में मदद करती है. GK अकादमिक परफॉर्मेंस के लिए भी बहुत जरूरी है.
साथ ही GK छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करता है और आजीवन सीखने की नींव रखता है. अच्छा सामान्य ज्ञान हमें भीड़ से अलग खड़ा करता है.
सवाल 1- ऐसा कौन सा फल है जो दो साल में पकता है?
जवाब 1- हम अनानास की बात कर रहे हैं.
सवाल 2- इंसान का कौन सा अंग आग में भी नहीं जलता है?
जवाब 2- दांतों पर आग का मामूली असर होता है.
सवाल 3- मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग सबसे कमजोर होता है?
जवाब 3- मस्तिष्क को शरीर का सबसे कमजोर अंग माना जाता है.
सवाल 4- सुबह खाली पेट कौन से फल खा सकते हैं?
जवाब 4- तरबूज, अमरुद, पपीता, अनार, सेब जैसे फल ठीक रहते हैं.
सवाल 5- पेट में गैस हो जाए तो कौन सा फल खाना चाहिए?
जवाब 5- केला, पपीता, सेब, चीकू, अंगूर, अमरूद, आड़ू जैसे फलों का आप सेवन कर सकते हैं.
सवाल 6- यूरिक एसिड बढ़ जाए तो क्या खाना चाहिए?
जवाब 6- खट्टे फल खाने से यूरिक एसिड लेवल कम होने लगता है.
सवाल 7- वो कौन सा जीव है, जिसके कान नहीं होते हैं?
जवाब 7- चीटी
सवाल 8- सबसे ज्यादा प्रोटीन किस जानवर के दूध में होता है?
जवाब 8 - सबसे ज्यादा प्रोटीन भेड़ (Sheep) के दूध में पाया जाता है.
ये भी पढ़ें- किसानों का दिवाली बोनस बस कुछ दिन दूर, इस दिन आएगी 15वीं किस्त! लाभार्थी फटाफट चेक करें सूची में अपना नाम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.