Railway News: ट्रेनों की इन बोगियों में बंद हुआ रिजर्वेशन, जानिए रेलवे का बड़ा अपडेट
कोविड के वक्त लॉकडाउन के कारण काफी लंबे वक्त तक यात्री ट्रेनों का संचालन नहीं हो पाया था. बाद में रेलवे की गतिविधी दोबारा शुरू होने पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए ट्रेनों के जनरल डिब्बों में भी रिजर्वेशन कराना अनिवार्य बना दिया गया था.
नई दिल्ली. अगर आप यात्रा करने के लिए ज्यादातर समय ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी और अच्छी खबर है. दरअसल कोरोना काल में रेलवे ने ट्रेन के जनरल कोच में भी रिजर्वेशन के साथ यात्रा करना अनिवार्य बना दिया था. अब ट्रेन के जनरल डिब्बों में दोबारा से बिना रिजर्वेशन के यात्रा की जा सकेगी.
बिना रिजर्वेशन होगी जनरल डिब्बे में यात्रा
बता दें कि कोविड के वक्त लॉकडाउन के कारण काफी लंबे वक्त तक यात्री ट्रेनों का संचालन नहीं हो पाया था. बाद में रेलवे की गतिविधी दोबारा शुरू होने पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए ट्रेनों के जनरल डिब्बों में भी रिजर्वेशन कराना अनिवार्य बना दिया गया था.
जिस वजह से डेली यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. यात्रियों को होने वाली समस्याओं के मद्देनजर अब रेलवे ने एक बार फिर से जनरल डिब्बों में रिजर्वेशन कराने की बाध्यता को खत्म कर दिया है.
रेलवे और यात्रियों दोनों को हो रहा है फायदा
बता दें कि रेलवे के इस फैसले का फायदा यात्रियों के साथ साथ रेलवे को भी हो रहा है. अब यात्री पहले की तरह ही स्टेशन पर जाकर खिड़की पर से जनरल टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं.
टिकट खरीदते वक्त रखें इन बातों का खास ध्यान
आप जनरल टिकट खरीदने के लिए रेलवे स्टेशन पर जाकर टिकट खिड़की या वेंडिंग मशीन से जनरल टिकट ले सकते हैं. इसके अलावा आप आईआरीसीटी के यूटीएस मोबाइल ऐप से भी ट्रेन टिकट खरीद सकते हैं.
साथ ही आपको जिस ट्रेन में सफर करना है, उसका नाम बता कर ही टिकट खरीदें. क्योंकि अगर आपने पैसेंजर ट्रेन, एक्सप्रेस ट्रेन या मेल ट्रेन का टिकट लिया है और आप सुपरफास्ट ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और आप पर जुर्माना भी लग सकता है.
यह भी पढ़ें: इनकम टैक्स फाइल करने में आ रही दिक्कत, आयकर विभाग ने दिया ये जवाब
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.