नई दिल्ली: Rajasthan Budget Key Announcements: राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी (Diya Kumari) ने विधानसभा में बजट पेश कर दिया है. उन्होंने बजट में कई बड़ी घोषणाएं की हैं. रोजगार से लेकर फ्री बिजली तक का भी ऐलान हुआ है. भाजपा की भजनलाल सरकार बनने के बाद यह पहला बजट है. आइए, जानते हैं कि सरकार ने क्या बड़ी घोषणाएं की हैं, जिनसे आपो फायदा हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये हैं बड़ी घोषणाएं


1. अगले एक साल में 70 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी. 


2. अन्नपूर्णा रसोई में अब 600 ग्राम भोजन मिलेगा, पहले 450 ग्राम भोजन मिलता था.


3. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत 5लाख घरों में सोलर पैनल लगेंगे,  इससे 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी.


4. जयपुर, जोधपुर, कोटा जैसे जिलों को 500 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी. 


5. कम आय वर्ग, खेतीहर मजदूरों के बच्चों को KG से PG तक का फ्री एजुकेशन मिलेगा.


6. पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को प्रतिवर्ष 6000 से बढ़ाकर 8000 रुपये किया जाएगा. इसके लिए 1400 करोड़ रुपये वार्षिक का प्रस्ताव प्रस्तावित है.


7. सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले पहली कक्षा से आठवीं के सभी छात्रों और कक्षा नौवीं 12 वीं तक की छात्राओं को स्कूल ड्रेस के लिए 1,000 रुपये मिलेंगे. 


9. रोडवेज किराए में बुजुर्गों को दी जा रही 30% छूट को 50% किए जाने का प्रावधान. 


10.सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 1000 से बढ़ाकर 1150 रुपए की जाएगी. 


11. समय पर भर्तियां हों, इसके लिए वार्षिक कैलेंडर जारी किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Sharad Pawar: शरद पवार BJP के साथ जाएंगे या कांग्रेस में करेंगे विलय... जानें क्या विकल्प बचे?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.