Raksha Bandhan Mehndi Design 2022: हाथों पर रचाएं ये ट्रेंडी और स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन्स, हर कोई करेगा तारीफ
Raksha Bandhan Mehndi Design 2022: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के लिए बेहद खास होता है. रक्षाबंधन के खास मौके पर लड़कियां हाथों पर मेहंदी लगवाना पसंद करती हैं. इस रक्षाबंधन आप अपने हाथों में लगाएं ये ट्रेंडी और स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन.
नई दिल्ली: Raksha Bandhan Mehndi Design 2022: रक्षाबंधन का त्योहार बहनों के लिए बेहद खास होता है. हर साल सावन महीने की पूर्णिमा को रक्षाबंधन मनाया जाता है. रक्षाबंधन के दिन बहनें भाई के हाथों पर राखी बांधकर उनके लंबी उम्र की कामना करती हैं. रक्षाबंधन के लिए बहनें कई दिन पहले से ही रक्षाबंधन की तैयारियां शुरू कर देती हैं. रक्षाबंधन से एक दिन पहले लड़कियां हाथों पर मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. अगर आप भी मेहंदी लगवाने की सोच रही हैं तो इन ट्रेंडी और स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन से आइडिया लें सकती हैं.
3 डी मेहंदी डिजाइन
इन दिनों 3 डी मेहंदी डिजाइन काफी ट्रेंड में बना हुआ है. 3 डी मेहंदी डिजाइन में हाथ बेहद खूबसूरत लगते हैं. यकीनन ये मेहंदी डिजाइन आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे. मार्केट में आप जाकर इस डिजाइन को लगवा सकती हैं.
अरेबिक मेहंदी डिजाइन
अरेबिक मेहंदी डिजाइन महिलाओं द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला डिजाइन है. इस डिजाइन में हाथों पर बेल लगाई जाती है जिससे हाथ बेहद खूबसूरत लगता है. इस डिजाइन की सबसे खास बात यह है कि इसे आप घर पर भी लगवा सकती हैं. इस डिजाइन को लगाने के लिए आपको किसी मेहंदी एक्सपर्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी.
फ्लावर डिजाइन मेहंदी
मेहंदी में कई तरह के डिजाइन होते हैं. कुछ सिंपल डिजाइन होते हैं तो कुछ बारीक डिजाइन होते हैं. अगर आपको सिंपल डिजाइन पसंद है तो आप अपने हाथों में फ्लावर डिजाइन की मेहंदी लगवा सकती हैं. आजकल गुलाब और कमल फ्लावर डिजाइन काफी ट्रेंड में बने हुए हैं.
राखी स्पेशल मेहंदी डिजाइन
राक्षाबंधन के खास मौके पर आप राखी स्पेशल मेहंदी भी लगवा सकती हैं. इस स्पेशल डिजाइन में हाथों पर राखी बांधते हुए भाई-बहन के डिजाइन बनाए जाते हैं. जो कि बेहद खूबसूरत लगते हैं.
भरी हुई मेहंदी डिजाइन
अधिकतर महिलाओं को भरे हाथ वाली मेहंदी डिजाइन पसंद आती हैं. इस मेहंदी की खास बात यह होती है कि इसमें बारीक डिजाइन का उपयोग किया जाता है. रक्षाबंधन पर आपको जरूर एक बार इस डिजाइन को ट्राई करना चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः RRB Group D Exam: आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम सिटी स्लिप जारी, ऐसे करें डाउनलोड