नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने प्रमाण पत्रों को डिजिलॉकर (DigiLocker) से जोड़ने का फैसला किया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की इस पहल से पंजीकरण शुल्क पूरी तरह माफ होगा. ऑनलाइन टीचर पुपिल रजिस्ट्रेशन मैनेजमेंट सिस्टम (OTPRMS) प्रमाण पत्रों को डिजिलॉकर (DigiLocker) से जोड़ने की घोषणा केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बहुत उपयोगी साबित होगा डिजिलॉकर


गौरतलब है कि सरकार डिजिलॉकर (DigiLocker) के माध्यम से लोगों के महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित करना चाहती है. सत्यापित ऑनलाइन टीचर पुपिल रजिस्ट्रेशन मैनेजमेंट सिस्टम (ओटीपीआरएमएस) प्रमाण पत्र स्वत: ही डिजिलॉकर में स्थानांतरित हो जाएंगे. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) की वेबसाइट और डिजिलॉकर पर जाकर उन्हें देखा जा सकता है. 


मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं ऐप


उल्लेखनीय है कि डिजिलॉकर ऐप को एंड्रॉयड फोन और आईफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है. शिक्षा मंत्री निशंक ने बताया कि NCTE द्वारा जारी ओटीपीआरएमएस प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए 200 रुपये के पंजीकरण शुल्क को माफ कर दिया गया है. इससे देश भर के सभी हितधारकों को कारोबारी सुगमता के साथ डिजिटली सशक्त बनाना सक्षम होगा.


ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय टी20 के पहले तीन हजारी बने विराट कोहली


डिजिटल डिग्री देने के मामले में अव्वल दिल्ली विश्वविद्यालय


दिल्ली विश्विवद्यालय सबसे अधिक डिजिटल डिग्रियां देने वाला शिक्षण संस्थान बन गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने दीक्षांत समारोह में 1,76,790 डिजिटल डिग्रियां जारी की हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय ऐसा करने वाला देश का पहला संस्थान बन गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय के डीन एग्जामिनेशन डीएस रावत ने आईएएनएस से कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने 97वें दीक्षांत समारोह के मौके पर 176,790 छात्रों को डिजिटल डिग्रियां जारी की हैं. 


जानिये क्या है डिजिलॉकर


गौरतलब है कि डिजिलॉकर (DigiLocker) एक तरह का वर्चुअल लॉकर है. डिजिलॉकर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई, 2015 में लॉन्च किया था. डिजिलॉकर एक ऐसा सिस्टम है जहां दस्तावेजों को डिजिटल माध्यम से सुरक्षित रखा जा सकता है और इन्हें इस्तेमाल के लिए मुहैया कराया जाता है. डिजिलॉकर में भारतीय नागरिक पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि समेत कई सरकारी दस्तावेज स्टोर कर सकते हैं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.