अंतरराष्ट्रीय टी20 के पहले तीन हजारी बने विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में विजयी छक्का जड़कर अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया. 

Written by - Navin Chauhan | Last Updated : Mar 14, 2021, 11:07 PM IST
अंतरराष्ट्रीय टी20 के पहले तीन हजारी बने विराट कोहली

अहमदाबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 73 रन की नाबाद पारी खेलकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. विराट 49 गेंद पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी इस पारी के दौरान विराट जैसे ही विजयी छक्का जड़ा वो अंतरराष्ट्रीय टी20 में 3 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. 

विराट ने करियर का 87वें टी20 मैच की 81वीं पारी खेलते हुए हासिल की. विराट कोहली के नाम अब इंटरनेशन टी20 में 3001 रन हो गए हैं जो उन्होंने 50.86 की औसत और  138.35 रन के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. विराट का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 94* रन रहा है. वो इंटरनेशनल टी20 में अबतक सैकड़ा नहीं जड़ पाए हैं. 

विराट ने रविवार को करियर का 26वां टी20 अर्धशतक जड़कर दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 अर्धशतक जड़ने के मामले में रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया. रोहित ने करियर में 25 बार पचास रने से ज्यादा की पारियां खेली हैं जिसमें 21 अर्धशतक और 4 शतक हैं. ऐसे में विराट रोहित से एक बार फिर आगे निकल गए हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़