आर्थिक उन्नति के लिए रंग पंचमी के दिन करें ये विशेष उपाय, धन संबंधी समस्याएं होंगी खत्म
होली की ही तरह रंगपंचगी के दिन भी एक दूसरे के साथ रंग खेला जाता है. आर्थिक उन्नति के लिए रंग पंचमी के दिन ये विशेष उपाय करें, इससे धन संबंधी समस्याएं खत्म होंगी.
नई दिल्ली: आज रंग पंचमी है. चैत्र कृष्ण पंचमी यानी कि होली के पांचवें दिन देशभर में रंगपंचमी का पर्व बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. होली की ही तरह रंगपंचगी के दिन भी एक दूसरे के साथ रंग खेला जाता है. माना जाता है कि प्राचीनकाल में जब होली का पर्व कई दिन तक मनाया जाता था तब रंगपंचमी होली का अंतिम दिन होता था और उसके बाद कोई रंग नहीं खेलता था.
इस दिन लोग एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं व राधा कृष्ण जी को भी अबीर लगाया जाता है. रंग पंचमी का यह दिन देवी देवताओं को समर्पित होता है. इस दिन लोग गुलाल को हवा में उड़ाकर भगवान को रंग अर्पित करते हैं. माना जाता है कि उड़ते गुलाल से देवता प्रसन्न होते हैं और भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. साथ ही हवा में गुलाल और रंग फेंकने से वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित होती है. रंग पंचमी के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का भी विशेष महत्व है, इसलिए इस दिन को श्रीपंचमी भी कहा जाता है.
इस तरह विधि-विधान
- रंगपंचमी के दिन कमल के फूल पर बैठे लक्ष्मी नारायण के चित्र को घर की उत्तर दिशा में स्थापित करें.
- लक्ष्मी नारायण के चित्र को स्थापित करने के साथ ही लोटे में जल भरकर रखें.
- गाय के घी का दीपक जलाकर लाल गुलाब के फूल लक्ष्मी और नारायण जी को चढ़ाएं.
- इसके बाद एक आसन पर बैठकर ॐ श्रीं श्रीये नमः मंत्र का तीन माला जाप करें.
- अब लक्ष्मी नारायण जी को गुड़ और मिश्री का भोग लगाएं.
- जाप के बाद पूजा में रखा हुआ जल सारे घर में छिड़क दें.
- इस पूजा के बाद आपके घर में धन की बरकत कुछ समय बाद दिखाई देगी.
ये उपाय भी करें
- रंगपंचमी के दिन जल में गंगा जल डालकर मुंह-हाथ धोएं
- मां लक्ष्मी को गुलाब के फूल चढ़ाएं.
- रुई की दो बाती वाले घी का दीपक जलाएं.
- शास्त्रों के अनुसार रंगपंचमी के दिन जल में काले तिल और हल्दी डालकर मुंह धोना चाहिए.
- इस दिन माता माता सरस्वती और धन की देवी मत लक्ष्मी को लाल गुलाब का पुष्प चढ़ाना चाहिए.
- दो बाती वाली घी का दीपक माता लक्ष्मी और सरस्वती के समक्ष जलाना चाहिए.
- माता सरस्वती और लक्ष्मी को सफेद मिठाई का भोज लगाना चाहिए.
- राधा कृष्ण को गुलाल और गुलाब का पुष्प अर्पित करना चाहिए.
धन प्राप्ति के लिए
- माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. यदि आर्थिक समस्याओं को दूर करना है तो मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना जरूरी है. इस दिन जल में गंगाजल और एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें. पूजा के दौरान माता लक्ष्मी की नारायण के साथ वाली तस्वीर रखें और उन्हें गुलाब के पुष्प या माला जरूर अर्पित करें.
- रंग पंचमी के दिन एक नारियल पर सिंदूर छिड़क कर उसे किसी शिव मंदिर में जाकर महादेव को अर्पित करें. इसके अलावा तांबे के लोटे में जल लेकर इसमें मसूर की दाल डालकर शिवलिंग का जलाभिषेक करें. ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.
नौकरी में सफलता पाने के लिए
सफेद कपड़े में 5 छोटी इलायची और 11 तुलसी के पत्ते का अथवा तुलसी का जड़ लें. फिर इसमें सबूत हल्दी और 5 लौंग रखकर इसका लॉकेट बना लें. फिर माता सरस्वती और लक्ष्मी के चरणों में रखकर पूजा करें. पूजन के बाद इसे गले में धारण कर लें.
घर के कलेश दूर करने के लिए
इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और फिर सूर्योदय के समय तांबें के एक लोटे में जल, गुड़ और गंगाजल मिलाएं. ॐ श्री पितृदेवताय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें और यह जल पीपल के वृक्ष की जड़ में अर्पण कर दें. थोड़ा सा पानी बचाकर घर ले आए और इसका पूरे घर में छिड़काव करें.
जीवन साथी की सफलता के लिए
अगर आपके जीवनसाथी की सफलता की गति किसी कारणवश रूक गई है या वो नया बिजनेस शुरू करने के लिये पैसा नहीं जुटा पा रहे हैं, तो आज के दिन आपको मां लक्ष्मी को कमलगट्टे की माला और पुष्प चढ़ाने चाहिए और उनके चरण छूकर आशीर्वाद लेना चाहिए. साथ ही देवी मां से अपने जीनसाथी की सफलता के लिये प्रार्थना करनी चाहिए.
कारोबारी सफलता के लिए
अगर आप अपने व्यापार में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो आज आपको मां लक्ष्मी के सामने 5 सफेद कौड़ियां रखकर लक्ष्मी जी के इस शाबर मंत्र का 21 बार जप करना चाहिए.
मंत्र इस प्रकार है - ऊँ शुक्ले महाशुक्ले कमल दल निवास श्री महालक्ष्मी नमो नमः
इस प्रकार शाबर मंत्र का जप करने के बाद देवी मां के सामने रखी कौड़ियों को उठाकर एक पीले रंग के कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में संभालकर रख लें.
बार-बार विघ्न और विफलताओं से बचने के लिए
अगर आपको किसी काम में बार-बार विफलताओं का सामना करना पड़ रहा है, तो आज के दिन आपको एक मुट्ठी काले चने में थोड़ा-सा नमक मिलाकर पानी में भिगोना चाहिए और अगले दिन पानी में से चने निकालकर उन्हें उबाल लें और गाय को खिला दें.
इसे भी पढ़ें- Mangalwar Upay: मंगलवार को करें ये उपाय, आपके सारे कष्ट हर लेंगे हनुमानजी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.