Mangalwar Upay: मंगलवार को करें ये उपाय, आपके सारे कष्ट हर लेंगे हनुमानजी

आज मंगलवार है. मंगलवार के दिन हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा की जाती है. सनातन धर्म में राम भक्त हनुमान जी को संकटों को हरने वाले देवता माना गया है, क्योंकि इनकी पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 22, 2022, 06:57 AM IST
  • भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं हनुमानजी
  • संकट हरने की वजह से पड़ा संकटमोचक नाम
Mangalwar Upay: मंगलवार को करें ये उपाय, आपके सारे कष्ट हर लेंगे हनुमानजी

नई दिल्लीः आज मंगलवार है. मंगलवार के दिन हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा की जाती है. सनातन धर्म में राम भक्त हनुमान जी को संकटों को हरने वाले देवता माना गया है, क्योंकि इनकी पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से मनोकामना पूर्ण होती है और उत्तम फल की प्राप्ति होती है.

मान्यता है कि बजरंगबली की जो भी भक्त मंगलवार को उपासना करता है तो उसके हनुमानजी सारे कष्ट हर लेते हैं.

भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं हनुमानजी

स्कंद पुराण के अनुसार, मंगलवार के दिन ही हनुमानजी का जन्म हुआ था. इसी वजह से यह दिन उनकी पूजा के लिए समर्पित कर दिया गया. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कठोर और नियमपूर्वक पूजा करने से बजरंगबली जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की समस्त मनोकामना को पूर्ण कर देते हैं.

संकट हरने की वजह से पड़ा संकटमोचक नाम

इतना ही नहीं भक्तों पर आने वाले संकटों को भी हनुमानजी हर लेते हैं. यही वजह है कि हनुमानजी का एक नाम संकटमोचक भी पड़ा. हनुमानजी को मंगल ग्रह का नियंत्रक माना जाता है. इस दिन भक्तों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ और सुंदरकांड का पाठ करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है.

साथ ही शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रहे जातकों को हनुमानजी की पूजा करने की सलाह दी जाती है

गुप्त मनोकामना की पूर्ति के लिए

आज एक मिट्टी के बर्तन में बिना चीनी की खीर बनाएं. खीर गाय के दूध से बनाएं तो अच्छा रहेगा. उसे नौ पान के पत्ते पर देवियों के पिंड के समक्ष रखें. सभी पर सिंदूर का तिलक करते हुए अपनी मनोकामना का स्मरण करें.

इसे भी पढ़ें- Rashifal 22 March: सिंह, तुला और वृश्चिक कर सकते हैं अनचाहा खर्चा, इन उपायों से मजबूत होगी आर्थिक स्थिति

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़