Ration Card में ऑनलाइन जोड़ सकते हैं नए सदस्य का नाम, घर बैठे मिलेंगी ये सुविधाएं
Ration Card: देश के करीब 3.7 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में अब राशन कार्ड से जुड़ी सभी सेवाएं उपलब्ध होंगी. इनमें आपके राशन कार्ड के लिए आवेदन, अपडेट, राशन-आधार लिंक जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
नई दिल्लीः राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holders) के लिए जरूरी खबर है. सरकार राशन कार्ड होल्डरों को घर बैठे कई सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. इनकी मदद से वे घर बैठे राशन कार्ड से जुड़े काम निपटा सकेंगे.
करोड़ों लोगों को होगा फायदा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के करीब 3.7 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में अब राशन कार्ड से जुड़ी सभी सेवाएं उपलब्ध होंगी. इनमें आपके राशन कार्ड के लिए आवेदन, अपडेट, राशन-आधार लिंक जैसी सुविधाएं मिलेंगी. सरकार के इस कदम से देशभर के 23.64 करोड़ राशन कार्डधारकों को फायदा होगा.
डिजिटल इंडिया के ट्विटर हैंडल पर पिछले दिनों साझा की गई जानकारी के अनुसार, 'कॉमन सर्विस सेंटर सर्विस ने इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग (Ministry of information & technology) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है. इससे पूरे देश में 3.70 लाख CSC के माध्यम से राशन कार्ड सेवाओं को लोगों को उपलब्ध कराया जा सकेगा. इससे देश भर में 23.64 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को लाभ होने की आशा है.'
ये सुविधाएं होंगी उपलब्ध
लोग कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए अपना राशन कार्ड के विवरण को अपडेट करवा सकेंगे. आधार कार्ड (Aadhaar) से राशन को लिंक कराया जा सकेगा. राशन की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल की जा सकेगी. राशन कार्ड से जुड़ीं शिकायतें भी कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए की जा सकेंगी.
नए कार्ड के लिए कर सकेंगे आवेदन
लोग राशन कार्ड खो जाने पर नए कार्ड के लिए आवेदन भी कर सकेंगे. राशन कार्ड का डुप्लीकेट प्रिंट भी कराने का विकल्प होगा.
इस तरह जोड़ें नया सदस्य
राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम भी घर बैठे जोड़ा जा सकता है. इसके लिए अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. यहां आपको आईडी बनानी पड़ेगी. इसके बाद ऐड न्यू मेंबर के विकल्प पर क्लिक करें. एक फॉर्म खुलेगा. इसमें अपने परिवार के नए सदस्य की जानकारी जोड़ी जा सकती है.
फॉर्म के साथ डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी. फॉर्म जमा होने पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट्स और फॉर्म का वेरिफिकेशन होता है. अगर फॉर्म स्वीकार होता है तो पोस्ट के जरिए राशन कार्ड आपके घर आ जाएगा.
यह भी पढ़िएः 7th Pay Commission: नए साल से पहले कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा गिफ्ट, प्रमोशन देगी सरकार!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.