नई दिल्ली. महंगाई से जूझ रही जनता के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल बेहद जल्द आम आदमी को चीजों की बढ़ी हुई कीमतों से निजात मिलने वाला है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने खुद इस बात पुष्टि की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरबीआई गवर्नर ने बताया कब मिलेगी महंगाई से निजात


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यह भरोसा जताया है कि, चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में मंहगाई में कमी आने के आसार हैं. उन्होंने शनिवार को कहा कि, भारतीय रिजर्व बैंक महंगाई को काबू में रखने के लिए मौद्रिक उपाए जारी रखेगा ताकि महंगाई के खिलाफ मजबूत और स्थाई वृद्धि हासिल की जा सके.


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया दास ने कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में कहा कि, मुद्रास्फीति देश के आर्थिक संस्थानों में जनता के विश्वास का एक मापक है. कुल मिलाकर इस समय सप्लाई अनुकूल दिखाई दे रही है. और कई संरकेत 2022-23 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में सुधार की ओर इशारा कर रहे हैं. ऐसे में हमारा वर्तमान आकलन है कि 2022-23 की दूसरी छमाही में मंहगाई धीरे-धीरे कम हो सकती है.’’


कीमत स्थिरता भी है महत्वपूर्ण


शक्तिकांत दास ने ये भी कहा कि,  वृहद आर्थिक और वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए मूल्य स्थिरता भी कफी अहम है. इसलिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया व्यापक आर्थिक स्थिरता को बनाए रखने और बढ़ावा देने के उपाय करेगा. हालांकि, हमारे नियंत्रण से परे कारक शॉर्ट टर्म में मुद्रास्फीति को प्रभावित कर सकते हैं, लेकिन मीडियम टर्म में इसकी चाल मौद्रिक नीति द्वारा निर्धारित होगी. 


इसलिए मौद्रिक नीति को मुद्रास्फीति को स्थिर करने के लिए समय पर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि अर्थव्यवस्था को मजबूत स्थिति में और सतत वृद्धि की राह पर कायम रखा जा सके. हम व्यापक आर्थिक स्थिरता बनाए रखने और उसे बढ़ावा देने के लक्ष्य के साथ अपनी नीतियों की समीक्षा जारी रखेंगे.


 दास ने बताया कि किया कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने अपनी अप्रैल और जून की बैठकों में 2022-23 के लिए मुद्रास्फीति के अनुमान को संशोधित कर 6.7 प्रतिशत कर दिया है.


यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: इन किसानों को लौटाने पड़ेंगे रुपये, जानें आप पर भी होगा एक्शन?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.