नई दिल्ली: वैलेंटाइन वीक लव कपल के लिए बेहद खास होता है. खासकर वैलेंटाइन डे हर कपल के लिए खास होता है. इस दिन पार्टनर एक दूसरे के साथ डेट पर जाते हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो पहली बार डेट पर जा रहे होंगे.  ऐसे में आपको पार्टनर के साथ अच्छा व्यवहार बहुत जरूरी होता है. पार्टनर के साथ पहली डेट पर अपना इंप्रेशन जमाना बहुत जरूरी होता है. जिससे आपकी डेट खराब न हो. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में जो आपको अपनी पहली डेट के शानदार बना सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ड्रेसिंग सेंस का ध्यान रखा 
पहली डेट पर आपको अच्छे से ड्रेसअप करके जरूर जाना चाहिए, ऐसा इसलिए क्योंकि जब कोई भी आपको पहली बार मिलता है तो वो कपड़ों और व्यवहार से इंसान को जज किया जा सकता है. उसके  बाद धीरे-धीरे समझ पाता है कि असल में इंसान कैसा है, ऐसे में पहली डेट पर आपको अच्छे से रेडी होकर जाना चाहिए. ताकि अच्छा इंप्रेशन बने. 


खाने पर ज्यादा फोकस न करें 
पहली डेट पर खाने पर फोकस नहीं करना चाहिए.  अगर खाने पर ज्यादा फोकस करेंगे तो आपके पार्टनर को लगेगा आप डेट पर केवल खाने के लिए आए हैं. 


टाइम दें 
पहली डेट  के दौरान आप फोन पर ज्यादा बिजी न रहे. अपने पार्टनर को टाइम देंगे तो आपके पार्टनर को काफी अच्छा लगेगा. ज्यादा देर से फोन चलाने से आपके पार्टनर को पसंद नहीं  आएगा. 


दिखावा न करें 
पहली डेट पर आपको दिखावा नहीं करना चाहिए. पहली डेट पर दिखावा करने से आपके इंप्रेशन खराब हो सकता है. पहली डेट के दौरान दिखावा करने से बचना चाहिए. 


Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.