नई दिल्ली: दिल्ली और आगरा को जोड़ने वाले Yamuna Expressway का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों के लिए एक बड़ी खबर है. अब आपको Expressway पर वाहन चलाने के लिए अपने फोन में एक जरूरी App डाउनलोड करना होगा. अगर आपके फोन में यह App नहीं होगा, तो आपको Yamuna Expressway पर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानिए क्या है Highway Saathi App
अब Yamuna Expressway पर वाहन चलाने के लिए वाहन चालकों को अपने फोन में Highway Saathi App डाउनलोड करना होगा. इस App का उद्देश्य Yamuna Expressway पर होने वाले सड़क हादसों पर रोक लगाना है. इस App के मोबाइल में होने से जैसे ही चालाक अपना वाहन Yamuna Expressway पर लेकर जाएगा, तुरंत उसके मोबाइल का सर्वर Expressway के सर्वर से जुड़ जाएगा.



यह भी पढ़िए: Sukanya Yojana: अब सुकन्या खाते में App के जरिए भी जमा हो सकेंगे पैसे


तुरंत सहायता का प्रावधान
Highway Saathi App डाउनलोड करने से आका मोबाइल नंबर और वाहन नंबर App के सर्वर से जुड़ जाएगा. Yamuna Expressway पर यात्रा करते समय वाहन के मूवमेंट की सारी जानकारी Expressway के अधिकारियों तक पहुंच जाएगी. Expressway पर यात्रा करते समय अगर आपके वाहन का एक्सीडेंट होता है, तो आपको तुरंत सहायता पहुंचाई जाएगी. एक्सीडेंट की जगह ट्रैक करके जल्द से जल्द वहां पर एम्बुलेंस, क्रेन और मेडिकल सहायता भेजी जाएगी. इससे सड़क हादसों में होने वाली मौतों की दर में भी कमी आएगी. 



बूथ पर होगी App की जांच


Yamuna Expressway पर वाहन चलाने के लिए चालकों के लिए 15 फरवरी से Highway Saathi App अनिवार्य कर दी जाएगी. आगरा और नोएडा प्राधिकरण Yamuna Expressway के किनारे बूथ लगाने की तैयारी कर रहा है. इन बूथ पर वाहन चालक के फोन में App की जांच की जाएगी. अगर चालक के फोन में App नहीं होगी, तो उसे डाउनलोड करने के बाद ही चालक को Expressway पर यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी. 


यह भी पढ़िए: Weather Update: देश के कई इलाकों में घना कोहरा, यातायात हुआ प्रभावित


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.