Weather Update: देश के कई इलाकों में घना कोहरा, यातायात हुआ प्रभावित

देश की राजधानी दिल्ली के साथ ही देश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के कारण दृश्यता का स्तर शून्य तक जा पहुंचा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 13, 2021, 10:28 AM IST
  • दिल्ली-NCR में घना कोहरा
  • उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना
Weather Update: देश के कई इलाकों में घना कोहरा, यातायात हुआ प्रभावित

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों ने मौसम ने फिर करवट ली है. दिल्ली-NCR में शुक्रवार रात आए भूकंप के बाद शनिवार को दिल्ली-NCR के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं. मौसम वैज्ञानिकों ने देश के कई इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना भी जताई है. 

दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा
दिल्ली और आस-पास के कई इलाकों में शनिवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा. कई दिनों तक मौसम में गर्माहट रहने के बाद शनिवार को फिर से राजधानी में ठंड देखने को मिली. दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें कोहरे के कारण लेट हो गईं. जबकि कई ट्रेनों को मौसम खराब होने के कारण रद्द कर दिया गया. 

विजिबिलिटी रही जीरो
भारतीय मौसम विबाह के अनुसार, देश के कई इलाकों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य रही. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में विजिबिलिटी जीरो रही. इसके अलावा रोहतक, मेरठ, बहराइच और गोरखपुर जैसे शहरों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक रही. 

यह भी पढ़िए: EPFO:50 लाख PF खातों में देरी से आएगा ब्याज का पैसा, मिलेगा अतिरिक्त ब्याज

उत्तराखंड में बर्फबारी के आसार
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि उत्तराखंड के उत्तरी इलाकों में 14-16 फरवरी के बीच बर्फबारी देखी जा सकती है. हाल ही में चमोली में आई आपदा के बाद अब वहां आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा तपोवन और जोशीमठ में भी मौसम बदलने के आसार दिखाई पड़ रहे हैं. 

हिमाचल प्रदेश में हो सकती है बारिश 
हिमाचल प्रदेश में 18 फरवरी के बाद मौसम बदलने के आसार हैं. 18 फरवरी तक हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों ने 13 फरवरी के बाद हिमाचल के उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है. इसके लावा मंडी के आस-पास के इलाकों में बर्फबरी होने की संभावना भी जताई जा रही है.

यह भी पढ़िए: अब छोड़ो 'विदेशी' Google Map, उसकी जगह आ रहा ये स्वदेशी एप

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़