Rs 2000 Note Exchange/Deposit: अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक के दिन 22 जनवरी को रिजर्व बैंक कार्यालयों में 2,000 रुपये के नोट बदलने और जमा करने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने सोमवार को केंद्र सरकार के विभागों के लिए आधे दिन की छुट्टी का आदेश जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देशभर के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बीमा कंपनियां, वित्तीय संस्थान और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRBs) 22 जनवरी को आधे दिन बंद रहेंगे. केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, 'भारत सरकार द्वारा घोषित आधे दिन की छुट्टी के कारण 2000 रुपये के बैंक नोटों के विनिमय/जमा की सुविधा सोमवार, 22 जनवरी 2024 को भारतीय रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में से किसी में भी उपलब्ध नहीं होगी.'


यह सुविधा मंगलवार, 23 जनवरी, 2024 को फिर से शुरू होगी. पिछले साल 19 मई को RBI ने 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी.


अभी भी मार्केट में कितने नोट?
प्रचलन में 2,000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य, जो 19 मई, 2023 ((जब करेंसी नोटों को वापस लेने की घोषणा की गई थी) को कारोबार बंद होने पर 3.56 लाख करोड़ रुपये था, वह 29 दिसंबर, 2023 को कारोबार की समाप्ति पर घटकर 9,330 करोड़ रुपये हो गया.


19 मई, 2023 तक प्रचलन में उच्च मूल्य की मुद्रा का 97.38 प्रतिशत हिस्सा 29 दिसंबर, 2023 तक बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गया है. बता दें कि नवंबर 2016 में तत्कालीन प्रचलित 1,000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोटों को बंद करने के बाद 2,000 रुपये के बैंक नोट पेश किए गए थे. हालांकि, बंद होने के बाद भी 2,000 रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.