Samsung में आने वाला है 5G अपडेट, जानें सॉफ्टवेयर से जुड़ी हर जानकारी
सैमसंग भारत में नवंबर के अंत तक 5जी सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करेगा. कंपनी ने अपने बयान में इससे जुड़ी कई जानकारी साझा की है.
नई दिल्ली: सैमसंग इंडिया ने बुधवार को कहा कि वह अगले महीने के अंत तक देश में अपने 5जी उपकरणों के विशाल पोर्टफोलियो के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करेगा. कंपनी ने आईएएनएस को दिए एक बयान में कहा कि वह वर्तमान में उपयोगकर्ताओं के लिए 5जी अनुभव के निर्बाध अनुभव के लिए ऑपरेटर भागीदारों के साथ काम कर रही है.
5जी उपकरणों में ओटीए जारी होगा अपडेट
सैमसंग इंडिया के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी को बताया, 'हम अपने ऑपरेटर भागीदारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और नवंबर 2022 के अंत तक अपने सभी 5जी उपकरणों में ओटीए अपडेट जारी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे भारतीय उपभोक्ता 5जी का सहज अनुभव कर सकें.'
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, 'सैमसंग ने 2009 से 5जी प्रौद्योगिकी विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है और वैश्विक स्तर पर 5जी प्रौद्योगिकी के मानकीकरण में अग्रणी भूमिका निभाई है.' भारत में, सैमसंग के पास 5जी उपकरणों का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है.
भारत में 5जी को जल्द अपनाने में मिलेगी मदद
यह घोषणा तब हुई जब सरकार ने बुधवार को हैंडसेट निर्माताओं और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की एक बैठक बुलाई ताकि नई तकनीक की दिशा में सुगम परिवर्तन सुनिश्चित किया जा सके. सॉफ्टवेयर अपग्रेड को प्राथमिकता देने से भारत में 5जी को जल्द अपनाने में मदद मिलेगी.
एयरटेल और जियो ने चरणबद्ध तरीके से प्रमुख महानगरों में अपनी 5जी सेवाएं शुरू की हैं. वोडाफोन-आइडिया की ओर से अभी तक कोई 5जी रिलीज प्लान की घोषणा नहीं की गई है.
भारत में 50 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन यूजर्स
एरिक्सन की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 50 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन उपयोगकर्ता हैं और 5जी-रेडी स्मार्टफोन वाले 10 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता 2023 में 5जी सब्सक्रिप्शन में अपग्रेड करना चाहते हैं.
अध्ययन में कहा गया है कि भारतीय स्मार्टफोन उपयोगकर्ता नए अनुभवों से युक्त योजना के लिए 45 प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान करने को तैयार हैं, जो 5जी के साथ तैयार इंटरनेट सेवा प्रदाताओं के लिए एक खुशी की बात हो सकती है. हालांकि, दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के सामने रिलीज की समय सीमा को पूरा करने के लिए कई चुनौतियां हैं.
इसे भी पढ़ें- Apple किस महीने से iPhone में देगा 5जी अपडेट? जानिए किन मॉडल में उपलब्ध होगी ये सुविधा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.