नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने वरिष्ठ ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा को शुरू किया है. SBI की इस नई सर्विस की शुरुआत के बाद अब वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में आने वाले ग्राहकों को काफी सहूलियत भी होगी. दरअसल अब वरिष्ठ नागरिकों की श्रेणी में आने वाले ग्राहक व्हाट्सऐप के जरिए ही अपनी पेंशन स्लिप को निकाल पाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI ने किया है ट्वीट


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ ग्राहक अब व्हाट्सऐप के जरिए ही अपनी सैलरी स्लिप को निकाल पाएंगे. एसबीआई ने इस बारे में ट्वीट कर ग्राहकों को जानकारी भी दी है. ग्राहकों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 9022690226 नंबर पर केवल Hi लिखकर भेजना होगा. 


इस तरह से सुविधा का इस्तेमाल कर पाएंगे आप


SBI की इस सुविधा का लाभ काफी आसानी से उठाया जा सकता है. आपको केवल बैंक द्वारा प्रोवाइड किए गए नंबर 9022690226 पर HI लिखकर भेजना होगा. इसके बाद आपको तीन विकल्प मुहैया कराए जाएंगे. इनमें बैलैंस इंक्वाइरी, मिनी स्टेटमेंट और पेंशन स्लिप का विकल्प आपके सामने आएगा. इनमें से आपको पेंशन स्लिप के विकल्प का चुनाव करना है. इसके बाद आपको जिस भी महीने की स्लिप चाहिए उस महीने को सेलेक्ट करना होगा. फिर पेंशन डिटेल प्रोसेस करने से संबंधित आपको एक मैसेज मिलेगा और इसके बाद आपको पेंशन स्लिप भी हासिल हो जाएगी. 


पता कर सकते हैं बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट


इसके अलावा आप SBI की इस व्हाट्सऐप सुविधा के जरिए बैलेंस इंक्वाइरी और मिनी स्टेटमेंट जैसी सुविधा का लाभ भी उठा पाएंगे. आपको इसके लिए सबसे पहले खुद को रजिस्टर करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए अकाउंट होल्डर को 7208933148 पर WAREG लिखने के बाद स्पेस डालकर अपना अकाउंट नंबर लिखना होगा. आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जिस भी मोबाइल नंबर से आप मैसेज भेज रहे हैं वो एसबीआई के साथ रजिस्टर्ड हो. रजिस्ट्रेशन होने के बाद व्हाट्सऐप नंबर पर एसबीआई के नंबर 9022690226 से एक मैसेज मिलेगा. इसके बाद आप HI SBI का मैसेज भेज सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: नमकीन की कंपनी में निवेश कर बन सकते हैं अमीर, 2022 में ही मुनाफा रहा 9000 करोड़


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.