नई दिल्ली: SBI ग्राहक इस बात का ध्यान रखें कि अगर उन्होंने लंबे समय से अपने खाते में कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया है, तो आपके पैसे अटक सकते हैं. लंबे समय तक बैंक अकाउंट में कोई भी ट्रांजेक्शन न होने पर SBI ग्राहक के खाते को इनएक्टिव कर देता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपका खाता इनएक्टिव हो जाता है, तो आपको फिर से एक प्रक्रिया के तहत अपना खाता एक्टिव करवाना पड़ेगा. ऐसा न करने पर ग्राहक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ऐसी स्थिति में ग्राहक को खाते में पैसे जमा करने अथवा निकालने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है.


आपको अपना खाता एक्टिव करने के लिए बैंक के सभी नियमों का पालन करना होगा. 


SBI में कैसे करें अपना खाता एक्टिव


अगर आपके खाते में मिनिमम बैलेंस है, इसके बावजूद ट्रांजेक्शन न करने पर आपका खाता इनएक्टिव कर दिया जाता है. हाल ही में, एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए अपने ग्राहकों को यह बताया है कि कैसे आप अपने खाते को एक्टिव कर सकते हैं. 


आइए जानते हैं कि कैसे आप अपना बैंक अकाउंट एक्टिव कर सकते हैं:


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, सबसे पहले आपको अपने ATM Card के इस्तेमाल के लिए केवाईसी अपडेट करने की जरूरत है. इसके बाद आपको अपने खाते से ब्रांच जाकर कुछ कैश निकालना होगा. 


आपको अपना खाता एक्टिव करने के लिए केवाईसी अपडेट करनी होगी, जिसके लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाकर पहचान पत्र, आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, पासबुक आदि जमा करने होंगे. 


कितना रखना होगा खाते में मिनिमम बैलेंस


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया था. इससे पहले मेट्रो शहरों में एसबीआई सेविंग खाते पर मिनिमम बैलेंस  3,000 रुपये, अर्ध शहरी क्षेत्रों में मिनिमम बैलेंस  2,000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों की


एसबीआई शाखा में सेविंग अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस  1,000 रुपये रखी गई थी.


अगर आप खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रख पाते थे, तो उसके लिए आपसे जुर्माना भी वसूला जाता है. 


घर बैठे चेक करें अपना अकाउंट बैलेंस


अब SBI ग्राहक घर बैठे बहुत आसानी से अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं. आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223766666 पर BAL लिख कर मैसेज भेजकर भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. 


यह भी पढ़िए: EPFO: PF Account में जल्द कर लें यह जरूरी काम, नहीं तो मिलेंगे EPF से जुड़े जरूरी लाभ


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.