SBI YONO App: घर बैठे मोबाइल के जरिए मिलेगा 35 लाख का लोन, SBI दे रहा है सुविधा
Digital Loan SBI YONO News: देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक एसबीआई अपने मोबाईल ऐप एसबीआई योनो के जरिए घर बैठे पर्सनल लोन लेने की सुविधा दे रहा है. एसबीआई ने अभी हाल ही में अपने ऐप योनो पर रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट (RTXC) नाम से लोन प्रॉडक्ट लॉन्च किया था.
नई दिल्ली. SBI YONO App: अगर आप भी आने वाले वक्त में अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेने की योजना बना रहे हैं तो, आप देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से लोन ले सकते हैं. तपती गर्मी में अपने ग्राहकों को राहत देने के लिए एसबीआई घर बैठे 35 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त करने की सुविधा दे रहा है. आप एसबीआई के डिजिटल सर्विस प्लेटफॉर्म के जरिए घर बैठे अपने मोबाइल से ही 35 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं.
एसबीआई योनो दे रहा है सुविधा
एसबीआई ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म एसबीआई योनो के जरिए घर बैठे मोबाइल के जरिए 35 लाख रुपये तक का लोन दे रहा है. देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अभी हाल ही में अपने ऐप योनो पर रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट (RTXC) नाम से लोन प्रॉडक्ट लॉन्च किया था. इसके तहत ग्राहक एसबीआई योनो ऐप के जरिये 35 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं.
डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एसबीआई ने यह पहल की है. हालांकि योनो के जरिए लोन की सुविधा अभी केवल सैलरी क्लास के लोगों को ही उपलब्ध कराई जा रही है. इस सुविधा का फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जिनका सैलरी अकाउंट एसबीआई में है.
एसबीआई की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि RTXC के तहत पर्सनल लोन लेने वाले ग्राहकों की पात्रता की जांच सहित उनके दस्तावेजों की जांच और अन्य प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल ही होगी. ऐप के जरिये पर्सनल लोन देने की यह सुविधा सैलरीड क्लास को खास तौर पर ध्यान में रख कर शुरू की गई है.
इन लोगों को मिलेगा लोन
योनो पर रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट सर्विस में केवल उन लोगों को लेन मिलेगा, जिनका सैलरी अकाउंट SBI में है. जिनकी कम से कम सैलरी 15,000 रुपये महीना है.केंद्र एवं राज्य सरकारों के कर्मचारी, सेंट्रल पीएसयू एवं मुनाफे वाले स्टेट पीएसयू के कर्मचारी, राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थानों के कर्मचारी, चुनिंदा निजी कंपनियों जिनका बैंक से संबंध है या नहीं है उनके कर्मचारी भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: डाकघर की इस स्कीम में करिए निवेश, इतने दिनों में दोगुना हो जाएगा आपका पैसा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.