नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी का प्रभाव फिर से तेजी बढ़ने लगा है. जिस कारण कई राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति पैदा हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. राज्य में आने वाले दिनों में पंचायत चुनाव भी होने वाले हैं. जिस कारण कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना और अधिक हो गई है. 


इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने लखनऊ स्थित अपने आवास पर कोरोना की रोकथाम को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की. 


मुख्यमंत्री ने आदेश जारी किया है कि राज्य के कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल 24 से 31 मार्च तक बंद रखे जाएंगे. इसके अलावा जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षाएं नहीं हो रही ही, वे संस्थान भी 25 से 31 मार्च तक बंद रखे जाएंगे. 


गांव आने वाले व्यक्तियों की होगी जांच 


राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण और शहरी इलाकों में वार्ड स्तर पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने का आदेश जारी किया है.


ये अधिकारी गांव अथवा शहर में बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों की कोरोना जांच सुनिश्चित करेंगे. 



अगर कोई भी व्यक्ति संदिग्ध रोगी की श्रेणी में आता है, तो उसे क्वारंटीन करने की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही उसका आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया जाएगा. 


मुख्यमंत्री ने हर जनपद में एक कोविड डेडीकेटेड हॉस्पिटल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी आदेश जारी किया है. 


यह भी पढ़िए: Bank Holiday 2021: आने वाले हफ्ते में सिर्फ दो दिन खुले रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें सारे काम


परीक्षाएं नहीं होंगी स्थगित


राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह आदेश भी जारी किया है कि जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षाएं चल रही हैं, वे इस अवकाश काल के दौरान भी जारी रहेंगी. 


सभी शिक्षण संस्थानों में कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. 


इसके साथ ही राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा. 


यह भी पढ़िए: Indian Railway: होली से पहले रद्द की गई ये ट्रेनें, जानिए ट्रेनों की पूरी लिस्ट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.