नई दिल्ली: मार्च का महीना वित्तीय कार्यों को लेकर काफी महत्वपूर्ण महीना होता है. वित्तीय कार्यों को निपटाने के लिए कई बार आपको बैंक के चक्कर भी लगाने पड़ते हैं.
मार्च महीना खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं और अगर आप इन दिनों में बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाने के बारे में सोच रहे हैं. तो घर से निकलने से पहले यह अवश्य चेक कर लें कि किन दिनों में बैंक बंद रहने वाले हैं.
आने वाले हफ्ते में सभी बैंक सिर्फ दो दिन ही खुले रहेंगे, बाकी के दिनों में बैंक अवकाश होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
किस कारण बंद रहेंगे बैंक
मार्च के महीने सबसे पहले 27, 28 मार्च और 29 मार्च को तीन दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे. 27 मार्च, 2021 को महीने का चौथा और आखिरी शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
इसके बाद 28 मार्च, 2021 को रविवार होने के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे.
इसके बाद 29 मार्च, 2021 को होली का त्यौहार पड़ रहा है. इस कारण इस दिन बैंक बंद रहेंगे.
इसके बाद 31 मार्च, 2021 को बैंक बंद तो नहीं रहेंगे, लेकिन वित्तीय वर्ष 2020-21 का आखिरी दिन होने के कारण इस दिन ग्राहकों के लिए बैंकिंग सुविधाएं सुचारू रूप से नहीं काम करती हैं.
इसके बाद एक अप्रैल को बैंकों की लेखाबंदी होने के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे.
इसके बाद 2 अप्रैल, 2021 को गुड फ्राइडे त्यौहार होने के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे.
इसके बाद 4 अप्रैल, 2021 को रविवार होने के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.
यह भी पढ़िए: Indian Railway: होली से पहले रद्द की गई ये ट्रेनें, जानिए ट्रेनों की पूरी लिस्ट
किन दिनों में बंद रहेंगे बैंक
27 मार्च- महीने का चौथा शनिवार.
28 मार्च- रविवार.
29 मार्च- होली का अवकाश.
31 मार्च- वित्तीय वर्ष 2020-21 का आखिरी दिन.
1 अप्रैल- बैंकों के लेखाबंदी.
2 अप्रैल- गुड फ्राइडे का अवकाश.
4 अप्रैल- रविवार.
यह भी पढ़िए: क्या भारत में फिर से लांच होने जा रहा PUBG, इस कदम ने बढ़ाई अटकलें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.