Share Market Close: गुरुवार को उछाल के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 10% से ज्यादा चढ़े बजाज फाइनांस के शेयर
Share Market Close: वैश्विक मंदी की आहट के बीच भारतीय शेयर बाजार से एक अच्छी खबर सुनाई पड़ी है. शेयर मार्केट आज यानी कि, गुरुवार को बढ़िया उछाल लेते हुए बंद हुआ. दिन भर का कारोबार खत्म होते होते बीएसई और एनएसई दोनों में ही बेहद अच्छी तेजी देखने को मिली.
नई दिल्ली: Share Market Close: वैश्विक मंदी की आहट के बीच भारतीय शेयर बाजार से एक अच्छी खबर सुनाई पड़ी है. शेयर मार्केट आज यानी कि, गुरुवार को बढ़िया उछाल लेते हुए बंद हुआ. दिन भर का कारोबार खत्म होते होते बीएसई और एनएसई दोनों में ही बेहद अच्छी तेजी देखने को मिली. आज दिन का कारोबार खत्म होने के बाद बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही उछाल लेकर बंद हुए.
कैसा रहा आज शेयर मार्केट का हाल
गुरुवार के दिन, कारोबार खत्म होने पर बीएसई मेन इंडेकेस सेंसेक्स 1041.47 अंक यानी 1.87 फीसदी की तेजी के साथ 56,857.79 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनांस का शेयर 10.68 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ.
वहीं दूसरे नंबर पर बजाज फिनसव का शेयर रहा. बजाज फिनसव के शेयर में 10.14 फीसदी की तेजी देखने को मिली. जबकि तीसरे नंबर पर टाटा स्टील का शेयर रहा. टाटा स्टील के शेयर में 4.59 फीसदी का उछाल देखने को मिला.
टॉप 30 शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट भारती एयरटेल के शेयरों में देखने को मिली है. भारती एयरटेल का शेयर 1.19 फीसदी की टूट के साथ बंद हुआ. भारती एयरटेल के अलावा आज दिन भर का कारोबार खत्म होने के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट, डा. रेड्डी, आईटीसी और सनफार्मा के शेयर भी गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए.
कैसा रहा एनएसई का हाल
आज दिन भर का कारोबार खत्म होने के बाद बीएसई के साथ साथ एनएसई में भी शानदार तेजी देखने को मिली. दिन का कारोबार खत्म होने पर एनएसई में 287.80 अंक यानी 1.73 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. आज दिन भर के कारोबार के बाद एनएसई का मेन इंडेक्स निफ्टी 16,929.60 अंक पर बंद हुआ.
यह भी पढ़िएः स्पाइसजेट के शेयर हुए धड़ाम, DGCA की सख्त कार्रवाई के बाद 36 रुपये पर पहुंची कीमत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.