नई दिल्ली: Stock Market Crash Reason: भारत के शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट आई है. BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) का सूचकांक सेंसेक्स आज बड़ी गिरावट के साथ 1153 अंक पर खुला. शुरुआती कारोबार में 30 में से मात्र 2 शेयर हरे निशान पर नजर आए, बाकी 28 शेयर लाल निशान पर ही रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी भी 280 अंक की गिरावट के साथ 23,918 पर ट्रेड करता नजर आया. निफ्टी के 50 में से 4 शेयर हरे निशान पर थे, बाकी 46 शेयर लाल निशान पर. चलिए, जानते हैं कि आखिरकार स्टॉक मार्केट में ये गिरावट आई क्यों?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों गिरा शेयर बाजार
दरअसल, अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती के अनुमान के चलते भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आई. शेयर मार्केट गिरने के पीछे फेडरल रिजर्व द्वारा प्रमुख ब्याज दरों में की गई कटौती है. बुधवार रात को फेडरल रिजर्व की बैठक में प्रमुख ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया गया. यह लगातार तीसरी बार कटौती है. मार्केट को पहले से ही इस बात की आशंका थी. फेड का अनुमान है कि आगे साल यानी 2025 में 2 बार 0.25 फीसदी की कटौती संभव है. पहले यह अनुमान 4 बार कटौती का था.

इन शेयरों में सबसे अधिक गिरावट
निफ्टी: एशियन पेंट में 2.20%, हिंडाल्को में 2.14%, टाटा स्टील में 1.97%, बीईएल में 1.94% और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.90% गिरावट दर्ज की गई. डॉ रेड्डी और टाटा कंज्यूमर के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी दिखी गई.

रुपया भी सर्वकालिक निचले स्तर पर
रुपया भी अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर जा चुका है. शुरुआती कारोबार में 12 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.06 पर पहुंच चुका है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया गिरावट के साथ खुला. डॉलर के मुकाबले 85.00 के स्तर को भी पार कर गया. जबकि बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 84.94 पर बंद हुआ था.


ये भी पढ़ें- Sanjeevani Scheme: संजीवनी स्कीम की 5 बड़ी बातें, जो हर दिल्लीवासी को जाननी चाहिए!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.