Share Market Today: चालू वित्त वर्ष का वृद्धि अनुमान बढ़ाने और नीतिगत दर स्थिर रखने के रिजर्व बैंक के फैसले से शुक्रवार को बैंक एवं अन्य शेयरों में जमकर तेजी देखी गई. इस तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजार के दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपने नए उच्चस्तर पर बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 303.91 अंक यानी 0.44 प्रतिशत बढ़कर 69,825.60 अंक के अपने नए शिखर पर बंद हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूचकांक दिन में कारोबार के दौरान नए रिकॉर्ड स्तर 69,893.80 अंक तक भी चला गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 68.25 अंक यानी 0.33 प्रतिशत चढ़कर 20,969.40 अंक की नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. 


शेयरों का हाल
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एचसीएल टेक में सर्वाधिक 2.69 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. जेएसडब्ल्यू स्टील (2.44 प्रतिशत) और इन्फोसिस (1.67 प्रतिशत) भी खासी बढ़त में रहे। एचडीएफसी बैंक, टाइटन, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी चढ़कर बंद हुए. दूसरी तरफ आईटीसी में सर्वाधिक 1.95 प्रतिशत की गिरावट रही. महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी गिरावट का रुख रहा. 


इस बीच बीएसई सेंसेक्स में वायदा एवं विकल्प खंड में साप्ताहिक आधार पर शुक्रवार को सौदे के निपटान के अंतिम दिन कारोबार 200 लाख करोड़ रुपये के नए मुकाम पर पहुंच गया.