Share Market Crash: शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच बुधवार को निवेशकों के 13.47 लाख करोड़ रुपये डूब गए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 900 अंक से अधिक टूट गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 906.07 अंक यानी 1.23 प्रतिशत गिरकर 72,761.89 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 1,152.25 अंक तक टूट गया था.


इसके साथ बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 13,47,822.84 करोड़ रुपये घटकर 3,72,16,602.67 करोड़ रुपये रह गया.


कुल 223 शेयर अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गए, जो बाजार में व्याप्त व्यापक नकारात्मक भावना को रेखांकित करता है और केवल 89 शेयर बीएसई पर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर तक पहुंचने में कामयाब रहे.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.