भारतीय स्टेट बैंक ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के पदों पर मांगे आवेदन
सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए बड़ा अवसर है. भारतीय स्टेट बैंक ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
नई दिल्ली: देश का प्रतिष्ठित बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के पद पर भर्तियां जारी की है. अगर आप जॉब के लिए इच्छुक हैं और जरूरी योग्यता रखते हैं तो इन पदों पर जरूर आवेदन करें. आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त, 2020 है.
पद का नाम
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने विभिन्न राज्यों में सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं.
कुल खाली पदों की संख्या
पूरे देश में CBO के पदों पर कुल 3,850 पोस्ट जारी किया गया है. जिसमें गुजरात के लिए 750, कर्नाटक के लिए 750, तमिलनाडु के लिए 550, तेलंगाना के लिए 550, मध्य प्रदेश के लिए 296, छत्तीसगढ़ के लिए 104, राजस्थान के लिए 300, महाराष्ट्र के लिए 517 और गोवा के लिए 33 पद हैं.
गेस्ट फैकल्टी के पदों पर यूनिवर्सिटी में निकली वेकेंसी.
शैक्षणिक योग्यता
एसबीआई में सर्किल बेस्ड ऑफिसर की पोस्ट के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास किसी कॉमर्शियल बैंक या रीजनल रूरल बैंक में ऑफिसर के रूप में कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अगस्त, 2020 से की जाएगी. कैंडिडेट का जन्म 02 अगस्त, 1990 से पहले न हुआ होना चाहिए. आयु सीमा में एससी एसटी वर्ग को 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट दी जाएगी.
चयनित प्रक्रिया
एसबीआई की सर्किल बेस्ड ऑफिसर की पोस्ट के लिए आवेदन किए गए कैंडिडेट्स में से पहले शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जिसके बाद योग्य कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. शॉर्टलिस्ट करने के लिए बैंक लिखित परीक्षा भी ले सकता है.
आवेदन शुल्क
सर्किल बेस्ड ऑफिसर की पोस्ट पर अप्लाई करते समय कैंडिडेट्स को 750 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस में 100 फीसदी छूट दी गई है.
जॉब से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://www.sbi.co.in