Delhi Air Quality: जर्मनी की सॉफ्टवेयर कंपनी SAP के डिप्टी-चेयरमैन पुनित रेनजेन का मानना है कि पराली जलाने की वजह से दिल्ली में पैदा हुई वायु प्रदूषण की समस्या का समाधान हो सकता है. भारतीय अमेरिकी रेनजेन ने हरियाणा और पंजाब में शुरू की गई दो पायलट परियोजनाओं के आधार पर यह दावा किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, 'यह बहुत गंभीर स्थिति है और इसके कई कारण हैं. लेकिन (दिल्ली में) वायु गुणवत्ता संबंधी समस्याओं में पराली जलाने का योगदान लगभग 25 से 30 प्रतिशत का है. उत्तर भारत विशेषकर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पराली जलाने के 80,000 मामले होते हैं. करीब 1.3 करोड़ टन पराली जलाई जाती है और 1.9 करोड़ टन कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य हानिकारक गैस वायुमंडल में फैल जाती हैं.'


टॉप भारतीय-अमेरिकी मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ने पीटीआई-भाषा से कहा कि पराली जलाने की वजह से 1.5 करोड़ समायोजित जीवन वर्ष का नुकसान होता है जो सालाना दो लोगों की मृत्यु के बराबर है. डेलॉयट के वैश्विक सीईओ (Emeritus) ने कहा कि इससे 30 करोड़ डॉलर के राजस्व का नुकसान होता है.


उन्होंने कहा, 'यह उत्तर भारत, दिल्ली और अन्य जगहों पर वायु गुणवत्ता को प्रभावित करने वाला एक बड़ा मुद्दा है. और इसका समाधान किया जा सकता है. यह एक समाधान योग्य समस्या है.'


पिछले दो वर्षों से चल रहा काम
रेनजेन ने कहा कि पिछले दो वर्षों से वह हरियाणा सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और पराली जलाने के मामलों में कमी आई है.


रेनजेन ने कहा, 'इस साल हम नौ जिलों के 660 गांवों में काम कर रहे हैं. इससे हरियाणा में आग जलाने की घटनाओं में 58 प्रतिशत की कमी आई है. तो, यह एक समाधान योग्य समस्या है. हम पंजाब के पटियाला जिले में भी काम कर रहे हैं ताकि यह दिखाया जा सके कि हमारा कार्यक्रम इस मुद्दे का समाधान कर सकता है.'


रेनजेन ने कहा कि यह कंपनी और सरकार के बीच सहयोग का एक प्रयास है. इस कार्यक्रम में कई चीजें शामिल हैं.


इसमें पहला किसानों के साथ जुड़ाव और संचार है. दूसरा है प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना. हमने एक ऐप 'कृषि यंत्र साथी' विकसित किया है, जो किसानों को उपकरण प्रदाताओं के साथ, अंतिम उपयोगकर्ताओं के साथ जोड़ता है. यह ऐप लगभग उबर बुक करने जैसा है.'


रेनजेन ने कहा, 'इस ऐप को लेकर उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है और डेढ़ लाख किसानों ने इसके जरिये अनुरोध दिया है. इस ऐप पर 3,900 से अधिक उपकरण प्रदाता पंजीकृत है. इसके जरिये करीब 1.7 लाख एकड़ पराली का निपटान हुआ है, जो 58 प्रतिशत है. हम इसे 100 प्रतिशत करना चाहते हैं.'


ये भी पढ़ें- Weather Update: मौसम विभाग ने दक्षिण भारत में जारी किया ऑरेंज अलर्ट, होगी भारी बारिश; पढ़ें- IMD का पूर्वानुमान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.