नई दिल्लीः तकनीक के इस युग में पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन-टैबलेट जरूरी हो गए हैं. छात्र-छात्राओं की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए सरकारें उन्हें स्मार्टफोन-टैबलेट उपलब्ध भी करा रही हैं. उत्तराखंड में भी राजकीय महाविद्यालयों के करीब 1 लाख छात्र-छात्राओं को मुफ्त टैबलेट के लिए रुपये दिए जाने हैं. ये रुपये उनके खातों में भेजे जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 मार्च के बाद मिलेगा पैसा
अब बताया जा रहा है कि छात्र-छात्राओं को 10 मार्च के बाद टैबलेट के लिए पैसा मिलेगा. उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. पीके पाठक के अनुसार, सभी महाविद्यालयों को इसके लिए पैसा दिया जा चुका है. आचार संहिता लगने में देरी के कारण प्रक्रिया में कुछ देरी हुई है. 


आचार संहिता लगने के चलते हुई देरी
इस संबंध में पहले हुई घोषणा के बाद प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी. विधानसभा चुनाव से पहले महाविद्यालयों को बजट जारी कर दिया गया था, लेकिन आचार संहिता लगने के कारण छात्र-छात्राओं को फ्री टैबलेट के लिए पैसा नहीं मिल सका.


अब उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. डीके पाठक ने बताया कि चुनावी आचार संहिता खत्म होते ही छात्र-छात्राओं को फ्री टैबलेट के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी.


डीबीटी के जरिए खाते में आएगा पैसा
बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव से पहले बड़ा फैसला लेते हुए छात्र-छात्राओं के खातों में टैबलेट खरीदने के लिए सीधे पैसा भेजने का निर्णय लिया था. 12 हजार रुपये की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर) के जरिए छात्रों के खाते में जमा की जाएगी.


मनपसंद टैबलेट खरीद सकते हैं छात्र
इस 12 हजार रुपये से छात्र-छात्राएं अपना मनपसंद टैबलेट खरीद सकते हैं. याद रहे कि उत्तराखंड फ्री टैबलेट योजना का शुभारंभ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया था. इसके तहत छात्र-छात्राओं के खातों में टैबलेट के लिए रकम दी जाती है.


यह भी पढ़िएः Railway Ticket: रेलवे के इस एप से मिनटों में मिलेगा कंफर्म टिकट, जानें सारी डिटेल्स


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.