नई दिल्ली: कई बार ऐसा होता है कि हमें अचानक यात्रा करनी पड़ जाती है, लेकिन ऐसे में हमें रेल टिकट के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इस समस्या को खत्म करने के लिए भारतीय रेलवे ने Confirmtkt App लांच की है. यात्री Confirmtkt वेबसाइट पर विजिट करके भी ऑनलाइन कंफर्म टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें IRCTC की वेबसाइट पर लगने वाले लंबर प्रोसेस से भी नहीं गुजरना पड़ेगा.
जानिए क्या है Confirmtkt App
Confirmtkt App को कोई भी यात्री अपने एंड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टोर में डाउनलोड कर सकता है. यह एप अंग्रेजी, हिंदी एवं कई एनी भाषाओं में काम करता है. इस एप के माध्यम से आप बेहद कम समय में तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं.
इस एप की खास बात यह है कि आपको यहां IRCTC की तरह हर ट्रेन में अलग-अलग सीटों की उपलब्धता की जांच नहीं करनी होगी. यहां आपको एक बार रूट सर्च करने पर ही उस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में उपलब्ध खाली सीटों का ब्यौरा मिल जाएगा. आप Confirmtkt App के अलावा इसकी वेबसाइट https://www.confirmtkt.com पर जाकर भी अपना टिकट बुक कर सकते हैं.
जानिए कैसे काम करता है Confirmtkt App
गूगल प्ले स्टोर से एप को डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर अथवा ई-मेल से लॉग इन करना होगा. इसके बाद आपको अपने डेस्टिनेशन स्टेशन और यात्रा की तारीख सेलेक्ट करनी होगी.
इसके बाद आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने उन सारी ट्रेनों की लिस्ट खुलकर सामने आ जाएगी, जो उस रूट पर चलती हैं. आप इस लिस्ट में किस ट्रेन में कौन सी क्लास में सीट खाली है, इसकी पूरी जानकारी देख सकेंगे.
इस एप से टिकट बुक करने के लिए आपके पास आईआरसीटीसी की लॉग इन आईडी और पासवर्ड होना बेहद जरुरी है.
इस एप एवं वेबसाइट पर आपको तत्काल कोटा में खाली सीटों की पूरी जानकारी देखने को मिलेगी और आप यहां से चंद मिनटों में अपना टिकट बुक कर सकते हैं.
यह भी पढ़िए: GATE Answer Key 2022: गेट परीक्षा की आंसर की हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.