नई दिल्लीः अगर आप राजधानी दिल्ली में रहते हैं और ई साइकिल खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. ई-साइकिल खरीदने वालों के लिए जल्द ही दिल्ली सरकार की ओर से सब्सिडी मिलेगी. सरकार की ओर से इसके लिए अगले कुछ दिनों में सब्सिडी भुगतान के लिए गाइडलाइन जारी कर सकती है. केजरीवाल सरकार की गई घोषणाओं को अब अमल करने में जुट गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5,500 रुपये की छूट


इस संबंध में दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ई-साइकिल की खरीद पर मिलने वाली सब्सिडी के भुगतान के लिए गाइडलाइन अगले हफ्ते जारी कर दिए जाएंगे. बता दें कि पिछले महीने केजरीवाल सरकार दिल्ली में बिकने वाली पहली 10,000 ई-साइकिल के लिए सभी को 5,500 रुपये की छूट देने की घोषणा की थी. 


इससे पहले दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी सब्सिडी को लेकर घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि ई-साइकिल के पहले 1,000 ग्राहकों को दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति के तहत 2,000 रुपये की अलग से सब्सिडी दी जाएगी.


कंपनियों को भी मिलेगी सब्सिडी


दिल्ली सरकार ने कॉमर्सिल उपयोग के लिए कार्गो ई-साइकिल और ई-कार्ट के पहले 5,000 ग्राहकों के लिए 15,000 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि पहले ई-कार्ट के ग्राहकों को सब्सिडी मिलती थी लेकिन अब नए नियम के तहत इन वाहनों को खरीदने वाली कंपनियों को भी 30,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी.


दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए केजरीवाल सरकार ने अपने कर्मचारियों को मासिक किस्तों पर ई-दोपहिया वाहन दिलवाने की योजना बनाई है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन मुहैया कराने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाली ‘कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड’ (सीईएसएल) के साथ समझौता करने पर विचार कर रही है.


ये भी पढ़ें- मामा ने किया भांजे का कत्ल, खून से सनी कुल्हाड़ी जब लेकर पहुंचा थाने तो पुलिसवाले..


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.