Google CEO Sundar Pichai: दुनिया भर के युवा Google में नौकरी पाने का सपना देखते हैं, क्योंकि वहां सैलरी बहुत अच्छी मिलती है. Google अपनी शानदार कार्य संस्कृति के लिए जाना जाता है और कंपनी अपने कर्मचारियों को तनाव मुक्त वातावरण में काम करने और मोटी सैलरी भी देती है. इतना ही नहीं, दुनिया भर में Google कार्यालयों का बुनियादी ढांचा शीर्ष श्रेणी का है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम बात कर रहे हैं गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की. पिचाई का जन्म तमिलनाडु में हुआ था. सुंदर पिचाई ने जवाहर विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई से पढ़ाई की और फिर आईआईटी खड़गपुर से मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. आईआईटी से अपनी डिग्री पूरी करने के बाद सुंदर पिचाई आगे की पढ़ाई के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन स्कूल चले गए.


2004 से Google से जुड़े
सुंदर पिचाई 2004 से Google में काम कर रहे हैं. वह Google और इसकी सहायक कंपनी अल्फाबेट इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं. उनका वार्षिक वेतन 16,63,99,058.00 रुपये है, यानी उनका मासिक वेतन 1,38,66,588.17 रुपये है. पिचाई का साप्ताहिक वेतन 31,99,981.88 रुपये और दैनिक वेतन 6,39,996.38 रुपये है. वह हर घंटे 66,666.29 रुपये कमाते हैं. अप्रैल 2023 में, यह पता चला कि सुंदर पिचाई को 2022 में लगभग 226 मिलियन अमरीकी डालर (लगभग 1,854 करोड़ रुपये) का कुल मुआवजा मिला, जिसका अर्थ है कि उन्होंने प्रति दिन 5 करोड़ रुपये कमाए.


क्रिकेट देखने और खेलने का शौक
दिलचस्प बात यह है कि सुंदर पिचाई को क्रिकेट देखने और खेलने का बहुत शौक है. सुंदर पिचाई ने एक बार कहा था कि वह बचपन में एक क्रिकेटर बनना चाहते थे और चेन्नई में अपनी स्कूल क्रिकेट टीम के कप्तान भी थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुंदर पिचाई की कप्तानी में उनकी टीम ने कई टूर्नामेंट भी जीते. सुंदर पिचाई सुनील गावस्कर और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. हालांकि, सुंदर पिचाई टी20 प्रारूप के बहुत बड़े प्रशंसक नहीं हैं.


ये भी पढ़ें-  Banking Services Down: बहुत लंबे समय तक बैंकों में काम रहेगा ठप! सरकारी और निजी दोनों बैंक होंगे प्रभावित


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.