Banking Services Down: बहुत लंबे समय तक बैंकों में काम रहेगा ठप! सरकारी और निजी दोनों बैंक होंगे प्रभावित

Bank strike: एसोसिएशन द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, दिसंबर में छह दिवसीय हड़ताल की रूपरेखा तैयार की जा रही है, जिससे विशिष्ट तिथियों पर विभिन्न बैंक प्रभावित होंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 17, 2023, 01:22 PM IST
  • बैंक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर
  • बैंकिंग क्षेत्र में स्थायी नौकरियों की आउटसोर्सिंग को लेकर चिंता
Banking Services Down: बहुत लंबे समय तक बैंकों में काम रहेगा ठप! सरकारी और निजी दोनों बैंक होंगे प्रभावित

Bank strike: ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉई एसोसिएशन (AIBEA) ने 4 दिसंबर से शुरू होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़तालों की एक श्रृंखला की घोषणा की है, जिसके बाद हड़ताल की तारीखें 11 जनवरी तक जा सकती हैं. हड़ताल से देश भर के कई बैंक प्रभावित होने वाले हैं और इसमें सरकारी और निजी दोनों बैंक शामिल हैं.

एसोसिएशन द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, दिसंबर में छह दिवसीय हड़ताल की रूपरेखा तैयार की जा रही है, जिससे विशिष्ट तिथियों पर विभिन्न बैंक प्रभावित होंगे.

4 दिसंबर: पंजाब नेशनल बैंक (PNB), भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब एंड सिंध बैंक बंद रहेंगे.

5 दिसंबर: बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया बंद रहेंगे.

6 दिसंबर: केनरा बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बंद रहेंगे.

7 दिसंबर: इंडियन बैंक और यूको बैंक।

8 दिसंबर: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र बंद रहेंगे.

11 दिसंबर: प्राइवेट बैंक भी हड़ताल में शामिल होंगे.

कर्मचारियों द्वारा रखी गई मांगों में सभी बैंकों में 'अवार्ड स्टाफ' की पर्याप्त भर्ती सुनिश्चित करना और बैंकिंग क्षेत्र में स्थायी नौकरियों की आउटसोर्सिंग को रोकना शामिल है.

 

AIBEA महासचिव सी.एच. वेंकटचलम ने पहले बताया था कि कुछ बैंकों द्वारा नौकरियों की आउटसोर्सिंग निचले स्तर पर भर्ती में कमी के अलावा ग्राहकों की गोपनीयता और उनके पैसे को खतरे में डाल रही है.

ये भी पढ़ें- Assembly elections 2023: आप वोटर आईडी के बिना भी कर सकते हैं वोट, लेकिन इस बात का रखें ध्यान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़