दिल्ली में 10 दिनों बाद खराब हो सकती है हवा, मौसम से बड़ा ये है कारण
Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में शनिवर को सुबह ठंडी और सुहानी रही. हल्की धूप के साथ न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है.
नई दिल्ली: Delhi Weather: पिछले दिनों हुई लगातार बरसात के बाद राजधानी दिल्ली में सर्दियों की आहट शुरू हो गई है. दिल्ली में आज सुबह का तापमान गिरावट पर दर्ज किया गया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार के मुताबिक शनिवार को दिल्ली की सुबह सुहानी रही.
आज दिल्ली का मौसम
राजधानी दिल्ली में शनिवर को सुबह ठंडी और सुहानी रही. हल्की धूप के साथ न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में दिन में आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
आज कैसी रहेगी हवा की क्वालिटी
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 175 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है.
दिल्ली में खराब होना शुरु हुई हवा
सर्दियों की आहट शुरू होते ही दिल्ली की हवा खराब होना शुरू हो गई है. आज दिल्ली की एयर क्वालिटी 175 दर्ज की गई है. दिवाली आने में भी कुछ ही दिन सा समय बचा है. ऐसे दिवाली के वक्त छूटने वाले पटाखों की वजह से भी दिल्ली की हवा और ज्यादा खराब हो सकती है. पिछले साल यानी 2021 में भी दिवाली के बाद हवा खराब हुई थी.
पिछले साल दिवाली के बाद दिल्ली में धुंध और फॉग की वजह से विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रह गई थी. दिल्ली के जनपथ में प्रदूषण पीएम 2.5 का स्तर 650 से ऊपर पहुंच गया था. जो सांस लेने के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है.
जम्मू कश्मीर में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों तक शुष्क मौसम की स्थिति जारी रहने की संभावना है. विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.
श्रीनगर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 6.6, पहलगाम में 2.2 और गुलमर्ग में 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लद्दाख क्षेत्र के द्रास शहर में शून्य से 2.2 डिग्री नीचे, कारगिल में 3 और लेह में शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. जम्मू में न्यूनतम तापमान 17.7, कटरा में 15.2, बटोटे में 9.6, बनिहाल में 6 और भद्रवाह में 7.2 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: Weight Loss Tips: भारतीय रसोई के इन मसालों से घट सकता है वजन, जादुई ड्रिंक से मोटापा करें कम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.